26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर स्मार्ट सिटी की दो बड़ी योजनाएं दिसंबर तक होंगी पूरी, 48 फिसदी काम हुआ पूरा, जानें क्या है प्लान

भागलपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर काम बहुत तेजी से चल रहा है. रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का काम 48 फिसदी पूरा कर लिया गया है. वहीं बूढ़ानाथ घाट सौंर्दीयकरण का काम भी लगभग 70 फिसदी पूरा कर लिया गया है.

भागलपुर. स्मार्ट सिटी की दो बड़ी योजनाएं दिसंबर तक पूरी होंगी. इसमें एक बरारी में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट है, तो दूसरा बूढ़ानाथ घाट का सौंर्दीयकरण. दिसंबर तक योजनाओं को पूरी करने का लक्ष्य है. रिवर फ्रंट का निर्माण 48 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है. बूढ़ानाथ घाट सौंर्दीयकरण का कार्य भी 70 फीसदी तक हो गया है.

रिवर फ्रंट डेवलपमेंट पर तेजी से चल रहा है काम

रिवर फ्रंट का डेवलपमेंट को लेकर पूर्व दिशा से टाइल्स लगाने का काम शुरू हो गया है. पश्चिम दिशा में सीढ़ी ढलाई की तैयारी चल रही है. कार्य प्रगति धीमी न पड़े, इसके लिए ढाई दर्जन से ज्यादा कामगारों को लगाया गया है. कोई छड़ की कटिंग कर रहा है, तो कोई इसको जोड़ने का काम. इसके अलावा वहां सीढ़ी घाट को कटाव से बचाने के लिए बोल्डर पीचिंग भी कराया जाने लगा है.

बूढ़ानाथ घाट सौंदर्यीकरण का काम होगा जल्द शुरू

बूढ़ानाथ घट सौंदर्यीकरण कार्य के तहत टाइल्स लगाने का काम जल्द शुरू होगा. टाइल्स गिरा दिया गया है. सीढ़ी घाट का निर्माण पूर्वी दिशा में चल रहा है. यहां लोगों को पानी की गहरायी में जाने से बचाव के लिए बैरिकेडिंग होनी है. इसके लिए पिलर खड़ा करने का काम पूरा कर लिया गया है. यहां पर दो कमरे भी बनाये जा रहे हैं.

रिवर फ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत होनेवाले कार्य

1.इंटरसेप्टर नालियों का विकास. 2. नवीन शमशान घाट का निर्माण और पर्यावरण के अनुकूल कम प्रदूषणकारी प्रणाली की स्थापना समेत मौजूदा श्मशान घाट का जीर्णोद्धार. 3. तटबंध का निर्माण. 4. सीढि़यों की व्यवस्था. 5. रिवर फ्रंट वॉकिंग, जॉगिंग और मेडिटेशन स्पेश. 6. गंगा आरती के लिए समर्पित प्लाजा आधारित प्लेटफॉर्म. 7. घाटों पर सेफ्टी इंस्टॉलेशन का प्रावधान यानी पत्थर और सुरक्षा जंजीर. 8. शौचालय जैसी सार्वजनिक उपयोगिताओं का प्रावधान समेतचेंजिंग रूम और पीने के पानी की सुविधा. 9. बैठने के लिए उचित संख्या में बेंच. 10. सार्वजनिक स्थान पर लाइटिंग 11. 24 घंटे निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे का इस्टॉलेशन. 12. अप्रोच रोड, पार्किंग स्थल का विकास 13. व्यावसायिक गतिविधियों व कियोस्क की स्थापना. 14. पब्लिक प्लाजा, जिसकी क्षमता न्यूनतम 2000 लोगों की. 15. एक उच्च मानक रेस्तरां का निर्माण या एक काॅफी हाउस. 16. सांस्कृतिक केंद्र का विकास 17. डॉल्फिन संरक्षण केंद्र 18. जल लेजर और लाइट शो. 19. वाटर जेटी और बोट स्टेशन. 20. पार्किंग.

दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा काम

वहीं भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीजीएम संदीप कुमार ने कहा कि रिवर फ्रंट और बूढ़ानाथ घाट सौंदर्यीकरण का कार्य दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. इसके निर्माण में अब कोई अड़चन नहीं है. काम तेजी से हो रहा है. एनओसी मिल गया है. लेकिन इससे संबंधित अभी पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. यह सभी कार्यवाही पोर्टल के माध्यम से पूरी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें