भागलपुर में जेठ की तेज धूप से चढ़ा पारा, चक्रवात से बिगड़ेगा मौसम, जानें अगले पांच दिनों के मौसम का हाल
जिले के तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. जिले का अधिकतम तापमान 38.5 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
भागलपुर. इन दिनों भीषण गर्मी ने हाहाकार मचा रखा है. जिले के तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. जिले का अधिकतम तापमान 38.5 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. बीते चार दिनों में जिले का अधिकतम तापमान सात डिग्री चढ़ा है. जिससे लोगों को बाहर निकलने में काफी दिक्कत हो रही है. जेठ की तेज धूप के कारण दिन में सड़कों पर बहुत कम भीड़ दिख रही है. घरों की छतों पर रखी टंकियों का पानी भी गर्म हो जाता है. घर की नलों से भी गर्म पानी निकला. मायागंज अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि लू से बचने के लिए लोग सावधानी बरतें और कम से कम बाहर जायें.
तापमान में वृद्धि जारी रहेगी
बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि सात से 11 मई तक भागलपुर जिले में आसमान साफ रहेगा. तापमान में वृद्धि जारी रहेगी. इस दौरान शुष्क व गर्म पश्चिमी हवा चलती रहेगी.
चलेंगी पछुआ हवायें
डॉ सुनील कुमार ने बताया कि इन दिनों शुष्क और पछुआ हवायें चलती रहेंगी. हवाओं की औसत गति छह से आठ किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. अभी बारिश की संभावना नहीं है, किसान भाइयों को सलाह है कि मूंग, मक्का फसल व सब्जियों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें.
बंगाल की खाड़ी में चक्रवात हो रहा विकसित
आगे उन्होंने कहा कि जल्द ही किसी भी समय दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित होने की उम्मीद है. इसके प्रभाव में सात मई के आसपास इसी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. यह आठ मई के आसपास एक डिप्रेशन में सशक्त हो जायेगा. यह उत्तर दिशा में आगे बढ़ेगा और एक चक्रवात के रूप में केंद्रित हो सकता है. इसके असर से पूर्व बिहार में एक बार फिर से मौसम बदल सकता है.
Also Read: भागलपुर में सम्राट चौधरी के स्वागत में सजेंगी रथ और साइकिल की रैलिया, पहनाया जायेगा चांदी का मुकुट