भागलपुर से दिल्ली के लिए नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, ब्रह्मपुत्र मेल में नो रूम, मुश्किल में रेल यात्री
भागलपुर से दिल्ली जाने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल रही है. कई ऐसी ट्रेन है, जिसमें वेटिंग टिकट तक भी नहीं मिलने लगा है.
Indian railways: भागलपुर से दिल्ली जाने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल रही है. कई ऐसी ट्रेन है, जिसमें वेटिंग टिकट तक भी नहीं मिलने लगा है. दरअसल, कोहरे की संभावना जताकर पूर्व में ही कई ट्रेनों को रद्द घोषित कर दी गयी है. इससे अब दिल्ली जाने वाली दूसरी ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव बढ़ गया है.
मंगलवार को चार में दो ट्रेन रद्द
मंगलवार को दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की स्थिति यह है कि चार में दो ट्रेन विक्रमशिला एवं मालदा-न्यू देलही एक्सप्रेस(14003) रद्द है. चलने वाली ट्रेनों में ब्रह्मपुत्र मेल, फरक्का एवं गरीब रथ एक्सप्रेस है, तो एक ट्रेन में अगले दो दिन नो रूम है. बाकी दो ट्रेनों में काफी ज्यादा वेटिंग है. ब्रह्मपुत्र मेल में मंगलवार व बुधवार के लिए नो रूम घोषित कर दिया है. फरक्का के स्लीपर में 194 व गरीब रथ के थ्री-एसी में 75 वेटिंग है.
यात्रा की प्लानिंग बनाकर कैंसिल कर रहे लोग
दिल्ली जाने वालों लोगों का हाल यह है कि यात्रा की प्लानिंग बनाकर इसे कैंसिल कर दे रहा है. गोविंद ने बताया कि दिल्ली जाना बेहद जरूरी है. लेकिन, वेटिंग इतनी ज्यादा है कि रिजर्वेशन कराने की हिम्मत नहीं हो रही है. मनोज ने बताया कि मां को दिखाने के लिए दिल्ली जाना है. वहां एक रिलेटिव ने डॉक्टर का नंबर लगा दिया है और यहां रिजर्वेशन भी करा लिया है मगर, वेटिंग कम नहीं हो रहा है. अब यह लगने लगा है कि यात्रा की तारीख तक टिकट कंफर्म नहीं हो सकेगा.
दिल्ली वालों के लिए स्पेशल ट्रेन का विकल्प भी नहीं
भागलपुर से दिल्ली जाने वालों के लिए स्पेशल ट्रेन का विकल्प तक नहीं है. यह सुविधा भी मिल जाये, तो दूसरी चलने वाली ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव कुछ कम होगा, तो वेटिंग की संख्या में कमी आयेगी और टिकट कंफर्म होने की संभावना बनेगी.
आगे भी राहत की उम्मीद कम
-
मालदा टाउन-न्यू देहली एक्सप्रेस (14003) :
-
दिसंबर, 2022 :20, 24, 27 व 31 दिसंबर
-
जनवरी, 2023 : 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28 व 31 जनवरी
-
फरवरी, 2023 : 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 फरवरी
आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर गरीब रथ (बुधवार)
-
दिसंबर, 2022 : 21 व 28 दिसंबर
-
जनवरी, 2023 : 04, 11, 28 व 25 जनवरी
-
फरवरी, 2023 : 01, 08, 15 व 22 फरवरी
भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ (गुरुवार)
-
दिसंबर, 2022 : 22 व 29 दिसंबर
-
जनवरी, 2023 : 05, 12, 19 व 26 जनवरी
-
फरवरी, 2023 : 02, 09, 16 व 23 फरवरी
भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस (मंगलवार व गुरुवार)
-
दिसंबर, 2022 : 20, 22, 27 व 29 दिसंबर
-
जनवरी, 2023 : 03, 05, 10, 12, 17, 19, 24, 26 व 31 जनवरी
-
फरवरी, 2023 : 02, 07, 09, 14, 16, 21, 23 व 28 फरवरी
26 दिसंबर को भागलपुर से गांधीधाम स्पेशल ट्रेन रूट बदलकर जायेगी
समस्तीपुर रेल मंडल के सगौली-मझौलिया दोहरीकरण के लिए 19 से 27 दिसंबर तक एनआई का काम कराना सुनिश्चित हुआ है. इसके मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. 23 दिसंबर को गांधीधाम से खुलने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल वाया गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर चलायी जायेगी.
वहीं, 26 दिसंबर को भागलपुर से खुलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल वाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर होकर जायेगी. 19 दिसंबर को भागलपुर से खुलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस मेहसी और सेमरा के बीच 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.