कहलगांव: तीन पैकेज में भागलपुर जिले में कराये जा रहे फोरलेन के कार्यों में आ रही बाधाओं के बाबत किसानों से बात करने डीएम सुब्रत कुमार सेन घोघा व कहलगांव का दौरा किया और फोरलेन में जिन किसानों की जमीन गयी है, उनसे मुलाकात की.
किसानों के साथ वार्ता के उपरांत डीएम ने प्रेस वार्ता में बताया कि भागलपुर जिले में फोरलेन का काम तीन पैकेज में हो रहा है. पैकज-दो, पैकेज-तीन तथा पैकेज-चार. पैकेज दो सुलतानगंज से भागलपुर तक का है, जहां काम मार्च से ही शुरू हो चुका है. यहां काफी तेजी से काम हो रहा है. पैकेज-तीन में भागलपुर से रसलपुर तक का हिस्सा आता है.
इस पर काम चल रहा है. लैलख-सबौर तथा शंकरपुर-कोदवार के कुछ रैयतों को भुगतान नहीं हुआ है. वहां शुक्रवार को कैंप लगाकर जिला भूअर्जन पदाधिकारी, एसडीओ, राजस्वकर्मी, सीओ, अमीन को बुला कर भुगतान कराया जायेगा. अगले एक सप्ताह में सभी रैयतों को भुगतान करा दिया जायेगा.
रसलपुर से मिर्जाचौकी तक पैकेज-फोर के बाबत डीएम ने कहा कि इसका काम देर से शुरू हुआ है. कई जगह छूट-खेसरा की बात सामने आ रही है. छूट-खेसरा में किसी कारणवश अर्जनाधीन रकवा का मेंशन नहीं हो पाया और अधिग्रहण प्रक्रिया पूर्ण होने में छूट गया. वहां मौजूद एनएचआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को मुख्यालय स्तर पर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जितने लोगों का नाम नहीं है, उनका नाम शामिल कर उचित कार्रवाई के लिए भेजा जाए.
पैकेज-थ्री रसलपुर से भागलपुर टू लेन सड़क जून 23 तक हो जायेगा चालू.: डीएम ने बताया है कि भागलपुर बाइपास से कहलगांव के रसलपुर तक बनने वाले फोर लेन में टू लेन का मेटल तक काम जून 2023 तक पूरा हो जायेगा. जिस पर वाहन चल सकेंगे. उन्होंने इसके लिए एनटीपीसी कहलगांव से अनुरोध किया है कि राख मुहैया कराएं. मौके पर भागलपुर के डीडीसी कुमार अनुराग, जिला भू अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार, डीटीओ अन्नू कुमारी, एनएच के कार्यपालक अभियंता, कहलगांव एसडीएम मधुकांत, डीसीएलआर संतोष कुमार, बीडीओ, सीओ मौजूद थे.