Bhagalpur Traffic News: भागलपुर में अब वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था नहीं रहेगी. सैंडिस कंपाउंड के चारों तरफ वर्तमान में लागू वन-वे परिचालन व्यवस्था टू-वे हो जायेगा, यानी ट्रैफिक सिग्नल चालू हो जाने के बाद सैंडिस कंपाउंड के चारों तरफ के रास्ते पर दोनों तरफ से आवागमन होगा.डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की.
डीएम सुब्रत कुमार सेन के नेतृत्व में हुई बैठक में शहर में जाम की समस्या से निबटने के लिए कई निर्णय लिये गये. शहर में 14 जगहों पर 24 दिसंबर से ट्रैफिक सिग्नल का ट्रायल शुरू होगा. इससे पहले चौराहों पर बचे हुए सारे काम पूरे करने का डीएम ने निर्देश दिया. ट्रैफिक सिग्नल का ट्रायल 15 दिनों तक चलेगा.
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने 13 मई, 2022 को नगर निगम क्षेत्र में जाम के निराकरण पर विचार-विमर्श करने के लिए बैठक की थी. वन-वे को लेकर तैयार प्रस्ताव पर यह निर्णय लिया गया था कि तिलकामांझी चौक से कचहरी चौक और कचहरी चौक से मनाली चौक होते हुए तिलकामांझी चौक तक वन-वे लागू किया जायेगा. इसके बाद 17 मई, 2022 को वन-वे का परिचालन सैंडिस के चारों तरफ की सड़कों पर शुरू किया गया था, जो अब तक चल रहा है.
Also Read: Bihar: भागलपुर में धड़ल्ले से परोसी जा रही नकली शराब, होली में मौत से कोहराम के बाद भी होम डिलीवरी जारी
-
जीरोमाइल चौक
-
तिलकामांझी चौक
-
कचहरी चौक
-
मनाली चौक
-
आदमपुर चौक
-
घंटा घर चौक
-
तातारपुर चौक
-
भागलपुर स्टेशन चौक
-
कोतवाली चौक
-
गुड़हट्टा चौक
-
शीतला स्थान चौक
-
अलीगंज चौक
-
भीखनपुर गुमटी नंबर तीन
-
चंपापुल-दोगच्छी मोड़
-
स्टेशन चौक से तातारपुर चौक तक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगी है.
-
कोतवाली चौक से स्टेशन चौक तक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगी है.
-
कोतवाली चौक से खलीफाबाग चौक तक तिपहिया व चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक है.
-
सभी चौराहों पर डिवाइडर लगना है, ताकि वाहन परिचालन में बाधा उत्पन्न नहीं हो.
-
गुमटी नंबर तीन, कोतवाली चौक व गुड़हट्टा चौक पर जलापूर्ति कार्य के लिए सड़क काटी गयी है, जिन्हें रिस्टोर नहीं किया गया है.
सदर एसडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि 24 दिसंबर से ट्रैफिक सिग्नल का ट्रायल शुरू होगा. इस कारण सैंडिस कंपाउंड के चारों तरफ की वन-वे व्यवस्था टू-वे हो जायेगी. टू-वे नहीं होने से ट्रैफिक सिग्नल का उपयोग नहीं हो पायेगा. इसी कारण डिवाइडर लगाया गया है.
बैठक में उपस्थित रहे ट्रैफिक प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि जीरोमाइल चौक पर बस खड़ी नहीं की जायेगी. बस को जहां से जहां तक परिचालन की परमिट होगी, वहां लगाया जायेगा. इस कारण सोमवार को भी दो बसों से दंड वसूला गया. उन्होंने बताया कि जहां पर भी ट्रैफिक सिग्नल लगे हैं, उन चौराहों पर 23 दिसंबर तक ट्रैफिक संबंधी सारे काम पूरे करने होंगे. इसकी रिपोर्ट मिलेगी और फिर सिग्नल का ट्रायल शुरू हो जायेगा.
Posted By: Thakur Shaktilochan