23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर में एक ही समय 3 कमांड दे रहा नया ट्रैफिक सिग्नल, कन्फ्यूज होकर सोच रहे लोग- रूकें या बढ़ें?

Bihar News: भागलपुर में ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था भले ही लोगों को जाम से मुक्ति के लिए शुरू की गयी हो लेकिन धरातल पर इसका हाल कुछ ऐसा है कि लोग इस सिग्नल से तबाह हैं. अब एक ही समय ये सिग्नल तीन कमांड दे रहा है जिससे लोग ही कन्फ्यूज हैं.

Bihar News: भागलपुर में ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था तो शुरू कर दी गयी है लेकिन सड़क पर चल रहे वाहन चालकों की समस्या इससे बढ़ ही गयी है. एक के बाद एक करके नयी-नयी समस्या सामने आ रही है. एक तरफ तो सड़क संकरी होने की वजह से जाम की समस्या काफी बढ़ गयी है. वहीं अब एक नयी समस्या सामने आई है कि एक ही समय ट्रैफिक सिग्नल तीन कमांड दे रहा है.

एक ही समय में तीन कमांड देने लगा सिग्नल

कोतवाली थाने के सामने लगी ट्रैफिक लाइट से शनिवार को लोग परेशान रहे. वजह लाइट एक ही समय में दाएं-बाएं जाने का इशारा कर रही थी, तो उसी पल रुकने के लिए भी कह रही थी. नियम का पालन करने वाले स्टॉप लिखा देख पांच मिनट से ज्यादा समय तक इंतजार करते रहे. अंत में तंग आकर सीधे वाहन के साथ निकल गये.

करें तो क्या करें, सोचते रहे लोग

एक ही समय ट्रैफिक सिग्नल तीन कमांड देने लगा तो दाएं-बाएं जानेवाले लोग भी एक दूसरे का मुंह देखते नजर आये. लोगों को समझ ही नहीं आ रहा था कि करें तो क्या करें. यह हाल शहर के उस चौराहे का है, जहां से मुख्य बाजार आरंभ होता है. लाइट से दस कदम आगे निकलते ही भीड़ शुरू हो जाती है. ऐसे में लाइट के आगे वाहन रुके रहने से बाजार तक वाहन कतार में लग जाते हैं.

Also Read: Bihar Weather: भागलपुर समेत 7 शहरों में शिमला से भी अधिक ठंड, जानें 11 जनवरी तक मौसम कैसा रहेगा
टूटने लगा डिवाइडर, रस्सी से यातायात कंट्रोल करने का प्रयास

रोड को दो भागों में बांटने के लिए डिवाइडर लगाया गया है. इसे लगाने के बाद इतनी जगह नहीं बची है कि बड़े वाहन आसानी से गुजर सकें. इस वजह से नगर निगम, आदमपुर समेत अन्य जगहों पर लगे डिवाइडर बीच से टूटने लगे हैं. ऐसे में यातायात प्रभावित न हो इसके लिए डिवाइडर को रस्सी से बांध दिया गया है. हालांकि ठंड का मौसम होने से रोड पर यातायात अभी सामान्य से कम है. जब मौसम सही होगा, बच्चे स्कूल जाने लगेंगे, उस वक्त यह जुगाड़ तकनीक कितनी कारगर होगी देखना दिलचस्प होगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें