भागलपुर ट्रिपल आइटी में दो कोर्स के लिए सिंगापुर की कंपनी से होगा एमओयू, प्लेसमेंट की मिल रही गारंटी

BIHAR NEWS: भागलपुर ट्रिपल आइटी में दो कोर्स के लिए सिंगापुर की कंपनी से एमओयू होगा. सिंगापुर सरकार की सहमति के बाद शिक्षा मंत्रालय के बोर्ड ने एमओयू की अनुमति दे दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2022 12:27 AM

भागलपुर: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आइटी) भागलपुर में पीजी डिप्लोमा के दो नये कोर्स शुरू करने की तैयारी चल रही है. दो वर्षीय कोर्स के नाम पीजी डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग मैनेजमेंट और पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग मैनेजमेंट है. सिंगापुर सरकार की सहमति के बाद शिक्षा मंत्रालय के बोर्ड ने एमओयू की अनुमति दे दी है.

एमओयू की चल रही तैयारी

ट्रिपल आइ व सिंगापुर की एडुक्लास कंपनी से एमओयू की तैयारी चल रही है. प्रोजेक्ट पर ऑनलाइन विधि से दोनों संस्थानों के बीच समझौता होगा. ट्रिपल आइटी भागलपुर के निदेशक प्रो अरविंद चौबे ने बताया कि जल्द ही एक तिथि तय कर ऑॅनलाइन एमओयू किया जायेगा. साथ ही ट्रिपल आइटी की मॉनिटरिंग में पीजी डिप्लाेमा के दो नये ऑनलाइन कोर्स शुरू किये जायेंगे. कुल 60 सीटों पर नामांकन होगा. एमओयू के बाद ट्रिपल आइटी भागलपुर की वेबसाइट पर सूचना जारी की जायेगी. कंप्यूटर साइंस व इसीइ से बीटेक, एमटेक, एमसीए, बीएससी आइटी व बीसीए के छात्र नामांकन के लिए आवेदन दे सकते हैं.

18 माह के इंटर्नशिप में मिलेगी 30 हजार सैलेरी

दोनों कोर्स में नामांकन लेने वाले छात्रों को नौकरी की गारंटी है. नामांकन के लिए प्रतियोगिता परीक्षा होगी. छात्रों को पीजी डिप्लोमा की डिग्री ट्रिपल आइटी भागलपुर देगा. छात्रों को पढ़ाने की जिम्मेदारी ऑनलाइन विधि से सिंगापुर की एडुसर्व कंपनी की होगी. जबकि परीक्षा व नामांकन ट्रिपल आइटी लेगा. इन कोर्सों में छह माह का ऑनलाइन क्लास होगा. छह माह पूरा होते ही छात्र को 18 माह के इंटर्नशिप के लिए कंपनी में भेजा जायेगा. छात्रों को 30 हजार रुपये प्रतिमाह सेलेरी मिलेगी.

इंटर्नशिप के दौरान मिलेंगे 5.40 लाख रुपये

इंटर्नशिप के 18 माह के दौरान छात्रों को 5.40 लाख रुपये मिलेंगे. इस कोर्स की फीस आठ लाख रुपये है. इंटर्नशिप के बाद छात्र दूसरी कंपनियों की प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल होंगे. छात्रों को 15 से 20 लाख रुपये का पैकेज मिल सकता है. छात्र तीन कंपनियों को बदल सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version