28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: ये शिमला नहीं बिहार का भागलपुर है, 6 डिग्री वाली ठंड, कोहरे की चादर से ढका शहर देखिए..

Bhagalpur Weather PHOTOS: बिहार में मौसम ने एकबार फिर अपना तेवर सख्त किया है. भागलपुर में ठंड अब बढ़ने लगी है. पिछले दो दिनों से कोहरे की मार शहर में दिख रही है. घने कोहरे के चादर में शहर ढका मिल रहा है. जानिए वेदर रिपोर्ट..

Undefined
Photos: ये शिमला नहीं बिहार का भागलपुर है, 6 डिग्री वाली ठंड, कोहरे की चादर से ढका शहर देखिए.. 11

Bhagalpur Bihar Weather: बिहार का मौसम अब करवट बदल रहा है. नए साल के आगमन के बाद ठंड के तेवर बढ़ने लगे हैं. भागलपुर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री तक पहुंच गया.

Undefined
Photos: ये शिमला नहीं बिहार का भागलपुर है, 6 डिग्री वाली ठंड, कोहरे की चादर से ढका शहर देखिए.. 12

Bhagalpur Weather : बिहार में ठंड अब बढ़ने लगी है. पिछले कुछ दिनों से भागलपुर में कोहरे की चादर सुबह देर तक बिछी दिख रही है. मौसम ने जब करवट लिया तो सड़कों पर सुबह वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा है.

Undefined
Photos: ये शिमला नहीं बिहार का भागलपुर है, 6 डिग्री वाली ठंड, कोहरे की चादर से ढका शहर देखिए.. 13

Bhagalpur Weather : भागलपुर के तिलकामांझी चौक का यह दृश्य है. बुधवार को सुबह 8 बजे यह तस्वीर ली गयी है. कोहरे में पूरा शहर ढका हुआ था. लोग शॉल स्वेटर लपेटकर ही बाहर निकल रहे थे. कनकनी अब बढ़ने लगी है.

Also Read: Bihar Weather: पटना में ठंड का 8 डिग्री वाला टॉर्चर, जानिए बिहार का मौसम जनवरी में पूरे महीने कैसे चौंकाएगा..
Undefined
Photos: ये शिमला नहीं बिहार का भागलपुर है, 6 डिग्री वाली ठंड, कोहरे की चादर से ढका शहर देखिए.. 14

Bhagalpur Weather : भागलपुर के पार्कों में लोग सुबह टहलने जरूर निकल रहे हैं लेकिन कोहरे और कनकनी की वजह से पूरे शरीर को ढ़क कर वो बाहर निकल रहे हैं.जिले में शीतलहर का असर बढ़ता जा रहा है. लोग ठंड से कंपकंपा रहे हैं. सर्द पछिया हवा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

Undefined
Photos: ये शिमला नहीं बिहार का भागलपुर है, 6 डिग्री वाली ठंड, कोहरे की चादर से ढका शहर देखिए.. 15

Bhagalpur Weather : भागलपुर में दो दिन के दौरान सुबह का न्यूनतम तापमान सात डिग्री तक कम हुआ है. मंगलवार को दोपहर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री व तड़के सुबह न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया. जबकि सोमवार का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री व रविवार का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री था.

Undefined
Photos: ये शिमला नहीं बिहार का भागलपुर है, 6 डिग्री वाली ठंड, कोहरे की चादर से ढका शहर देखिए.. 16

Bhagalpur Weather : हालांकि मंगलवार सुबह धुंध का कम असर था. धीरे-धीरे धूप निकलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली. जैसे-जैसे शाम ढलने लगी, पछिया हवा चलने से ठंड का असर फिर से शुरू हो गया. वहीं बुधवार की सुबह पूरा शहर कोहरे की चादर से ढ़का हुआ था. कनकनी बढ़ी हुई रही.

Undefined
Photos: ये शिमला नहीं बिहार का भागलपुर है, 6 डिग्री वाली ठंड, कोहरे की चादर से ढका शहर देखिए.. 17

Bhagalpur Weather : सैंडिस कंपाउंड के पार्क में लोग बैडमिंटन खेलकर अपने शरीर को गर्म करते दिखे. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि तीन से सात जनवरी के बीच भागलपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कमी बनी रहेगी.

Undefined
Photos: ये शिमला नहीं बिहार का भागलपुर है, 6 डिग्री वाली ठंड, कोहरे की चादर से ढका शहर देखिए.. 18

Bhagalpur Weather : मौसम विभाग ने बताया है कि तीन से सात जनवरी के बीच सुबह में कोहरा रह सकता है, दिन में धूप निकलेगी.

Undefined
Photos: ये शिमला नहीं बिहार का भागलपुर है, 6 डिग्री वाली ठंड, कोहरे की चादर से ढका शहर देखिए.. 19

Bhagalpur Weather : मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर समेत आसपास के जिलों में पांच से छह जनवरी के बीच हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान पछिया हवा चलने की संभावना है.

Undefined
Photos: ये शिमला नहीं बिहार का भागलपुर है, 6 डिग्री वाली ठंड, कोहरे की चादर से ढका शहर देखिए.. 20

Bihar Weather : भागलपुर समेत आसपास के जिलों में ठंड से बचाव के लिए लोग सुबह-शाम अलाव का सहारा ले रहे हैं. मुंगेर के लडैया टांड़ थाना क्षेत्र के बसौनी निवासी मुलो सदा का शव मंगलवार की सुबह जोकहिया पुल के समीप सड़क किनारे पाया गया. मृतक के पुत्र जितेंद्र सदा ने बताया की बीमार होने के बावजूद पिता सोमवार की शाम को धरहरा बाजार गए थे.लौटते समय ठंड लगने के कारण सड़क किनारे बेसुध होकर गिर गए.घर वालों को पता नहीं चल पाया और रात में ठंड लगने के कारण उनकी मौत हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें