Loading election data...

भागलपुर मौसम: आंधी-बारिश के बाद तेज धूप से बढ़ी गर्मी, जानें कब बरसेंगे मेघ…

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश के बाद वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ गयी है. तेज धूप में नमी गर्म वाष्प में तब्दील हो रहा है. इस कारण धूप के अलावा गर्म भाप से लोगों को अधिक गर्मी लग रही है. जिले का अधिकतम तापमान बुधवार को 38.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2023 3:04 AM

बिहार: भागलपुर शहर में मंगलवार देर शाम की आंधी व बारिश के बाद बुधवार को तेज धूप से गर्मी बढ़ गयी. लोग गर्मी व उमस से परेशान रहे. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश के बाद वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ गयी है. तेज धूप में नमी गर्म वाष्प में तब्दील हो रहा है. इस कारण धूप के अलावा गर्म भाप से लोगों को अधिक गर्मी लग रही है. जिले का अधिकतम तापमान बुधवार को 38.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. बावजूद लोगों को 45 डिग्री जैसी गर्मी का अहसास हुआ. इधर मंगलवार शाम को 15 मिलीमीटर बारिश हुई. इस कारण भागलपुर समेत पूर्व बिहार, कोसी व सीमांचल में चल रही पूर्वा हवा की आद्रता 80 फीसदी की आसपास है. पछिया हवा काफी शुष्क रहती है, जो हीटवेव व लू का कारण बनती है.

17 से 18 जून के बीच हल्की बारिश की संभावना

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 14 से 18 जून के बीच भागलपुर जिले में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. 17 से 18 जून के बीच हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान पूर्वी हवा चलने की संभावना है. हवा की औसत गति 16 से 22 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.

Also Read: बिहार: लखीसराय में नकली चालान पर बालू की ढुलाई का खेल चल रहा है धड़ल्ले से, एक चालान पर दो-दो वाहनों से ढुलाई
ऊंट के मुंह में जीरा बराबर बारिश

इलाके में पड़ रही प्रचंड गर्मी के कारण लोग मानसून और बारिश का इंतजार बेसब्री से कर रहें हैं. वहीं दूसरी तरफ बारिश हो भी रही है तो ऊंट के मुंह में जीरा के बराबर. कहां लोगों को इंतजार था की बारिश होगी तो मौसम में शीतलता आएगी वहीं इस हल्की बारिश ने उमस और बढ़ा दिया है. ऐसा लग रहा है कि इस गर्मी और उमस से छुटकारा पाने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि 17 और 18 जून को भी बारिश की संभावना है. उम्मीद है कि गर्मी से रहत मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version