19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर मौसम: बारिश के बाद 5 डिग्री तक कम हुआ तापमान, मानसून ने दी दस्तक, दो दिन बाद पहुंचेगा पूर्व बिहार

बीते 15 दिनों से लगातार गर्म हवाओं के कारण पूरा जिला तप रहा था. लेकिन बारिश के बाद तापमान में पांच डिग्री की कमी आयी. सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा. वहीं बारिश के दौरान 29.3 किमी/घंटा की रफ्तार से पूर्व दिशा से हवा चली.

बिहार: भागलपुर जिले में रविवार देर रात को हुई 33.6 मिलीमीटर की झमाझम बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी व उमस से राहत मिली. जिले में हीटवेव का दौर भी कम हुआ है. बीते 15 दिनों से लगातार गर्म हवाओं के कारण पूरा जिला तप रहा था. लेकिन बारिश के बाद तापमान में पांच डिग्री की कमी आयी. सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा. वहीं बारिश के दौरान 29.3 किमी/घंटा की रफ्तार से पूर्व दिशा से हवा चली. बारिश के बाद हवा में नमी की मात्रा 84 प्रतिशत पहुंच गया. इस कारण सोमवार दोपहर तेज धूप के बीच लोगों को उमस का अहसास हुआ.

15 जून तक बिहार के अन्य इलाकों में सक्रिय होने के आसार

इधर, भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार नॉर्थ इस्ट में सक्रिय मॉनसून धीरे-धीरे बिहार में प्रवेश कर रहा है. सोमवार को शाम पांच बजे मॉनसून किशनगंज, अररिया व पूर्णिया में प्रवेश कर चुका था. दो दिन बाद 15 जून तक मॉनसूनी हवाओं के भागलपुर समेत पूर्व बिहार व कोसी क्षेत्र में सक्रिय होने का अनुमान है. क्षेत्र में मानसून के सक्रिय होने के बाद ही लोग गर्मी से राहत की सांस लेंगे. हालांकि तापमान में कमी आनी शुरू हो चुकी है लेकिन अभी भी क्षेत्र के लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है.

Also Read: बिहार: गोपालगंज में बहन की शादी में खाना बांटने गए भाई की हत्या, कातिल निकला दोस्त
15 जून तक जिले में छाये रहेंगे बादल

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जिले में 15 जून तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. वहीं जिले में कई जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है. इधर बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 13 से 15 जून के बीच भागलपुर जिले में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. 13 जून को बारिश की संभावना है. इस दौरान पूर्वा हवा चलने के आसार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें