खुशखबरी ! अब भागलपुर वासियों को मेन लाइन में खराबी होने पर भी मिलेगी बिजली, बनाया गया है ये खास प्लान
Bhagalpur news: आनेवाले दिनों में मध्य शहर के लोगों को बिजली संकट से काफी हद तक छुटकारा मिलेगा. दरअसल, सबौर ग्रिड से सिविल सर्जन व टीटीसी पावर सब स्टेशन को आने वाली 33 हजार वोल्ट की लाइन में रिंग मेन यूनिट (आरएमयू) लगाया गया है.
भागलपुर: आनेवाले दिनों में मध्य शहर के लोगों को बिजली संकट से काफी हद तक छुटकारा मिलेगा. दरअसल, सबौर ग्रिड से सिविल सर्जन व टीटीसी पावर सब स्टेशन को आने वाली 33 हजार वोल्ट की लाइन में रिंग मेन यूनिट (आरएमयू) लगाया गया है. बिजली अधिकारी के अनुसार रिंग मेन यूनिट (आरएमयू) एक फैक्ट्री असेंबल मेटल संलग्न स्विचगियर का सेट है, जिसका उपयोग रिंग-टाइप वितरण नेटवर्क के लोड कनेक्शन बिंदुओं पर किया जाता है.
यानी, यह एक ऐसी व्यवस्था है, जिससे एक लाइन में खराबी आने के बाद दूसरी लाइन को स्विचगियर के माध्यम से चालू किया जा सकता है. एक लाइन में खराबी आयेगी, तो स्विच गियर घुमाकर दूसरी लाइन को चालू कर बिजली आपूर्ति करायी जायेगी. इससे मध्य शहर के लोगों को बिजली संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा. निर्बाध बिजली मिलती रहेगी. इस सिस्टम की व्यवस्था करने से जंपर जोड़ने और अलग करने की भी झंझट से छुटकारा मिल गया है.
रिंग मेन यूनिट लगाने के लिए छह घंटे बिजली रही ठप
सिविल सर्जन व टीटीसी उपकेंद्र के 33 हजार वोल्ट की मेन लाइन में रिंग मेन यूनिट लगाने के लिए मध्य शहर की बिजली छह घंटे तक ठप रही. इसके बाद टीटीसी उपकेंद्र की मेन में खराबी आने से ब्रेकडाउन हो गया और खलीफाबाग, नयाबाजार व आसपास समेत उर्दूबाजार तक का इलाका देर रात तक अंधेरे में डूबा रहा. रिंग मेन यूनिट लगाने के लिए दोनों उपकेंद्रों के फीडर सुबह 10 बजे से दोपहर 04 बजे तक बंद था. काम पूरे होने पर एक-एक फीडर को चालू कर संबंधित इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल की गयी, तो टीटीसी उपकेंद्र की मेन लाइन में फॉल्ट आ गया था. दोनों उपकेंद्रों की अलग-अलग मेन लाइन है, जिसे सीएस-1 व 2 नाम रखा गया है. सीएस-1 लाइन की जवाबदेही तिलकामांझी सब डिवीजन और सीएस-2 की लाइन का रखरखाव मोजाहिदपुर सब डिवीजन को सौंपा गया है.
दर्जनों मुहल्ले के लोग रहे परेशान
मुंदीचक, नयाटोला, भीखनपुर, बरहपुरा, लालुचक, इशाकचक, डिक्शन रोड, मेहदीचक, घंटाघर, खलीफाबाग, कोतवाली चौक, सराय, किलाघाट रोड, उर्दू बाजार, नयाबाजार, जोगसर, बूढ़ानाथ, मंसूरगंज, खरमनचक, आदमपुर, कचहरी चौक सहित शहर के आधे हिस्से की बिजली ठप रही और उक्त मुहल्ले के लोग परेशान रहे.
11 हजार वोल्ट तारों में भी लगायी जायेगी आरएमयू
शहरवासियों को बिजली संकट नहीं झेलना पड़े, इसके लिए ट्रांसफार्मरों के पास 11 हजार वोल्ट तारों में भी आरएमयू लगायी जायेगी. ताकि ब्रेकडाउन होने पर गड़बड़ी को 20-25 मिनट में ठीक कर आपूर्ति बहाल की जा सके. बिजली अधिकारी के अनुसार मेडिकल काॅलेज, नाथनगर सीटीएस सहित नवनिर्मित उपकेंद्र चालू हो चुका है. ब्रेकडाउन होने पर ज्यादा देर तक बिजली नहीं कटेगी. ब्रेकडाउन होने पर ज्यादा देर बिजली आपूर्ति बाधित नहीं हो इसके लिए शहर में आरएमयू ब्रेकर लगायी जा रही है. अभी ब्रेकडाउन होने पर मानव बल को ठीक करने में काफी समय लग जाता है लेकिन अब आइपीडीएस योजना के तहत आरएमयू ब्रेकर लगाने का काम कुछ जगहों में हुआ भी है.
अंडरग्राउंड तार बिछाने का भी होगा काम
शहर में अंडरग्राउंड तार बिछाने सहित अन्य कार्य भी होगा. इस पर 300 करोड़ से अधिक राशि खर्च होने का अनुमान है. मंजूरी मिलने के बाद ठेका एजेंसी के माध्यम से काम कराया जायेगा.