भागलपुर जीरो माइल चौक से हटेगा थाना, चौड़ी की जाएगी सड़क, जाम से मिलेगी मुक्ति

भागलपुर जीरो माइल चौक स्थित जीरो माइल थाना बाइपास स्थित नये भवन में शिफ्ट कर गया है. अब पुराने थाना को स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा डिमोलिस कर सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा. सड़क चौड़ीकरण होने के बाद वाहनों के आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2023 3:16 AM

भागलपुर जीरो माइल चौक स्थित जीरो माइल थाना बाइपास स्थित नये भवन में शिफ्ट कर गया है. अब पुराने थाना को स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा डिमोलिस कर सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा. सड़क चौड़ीकरण होने के बाद वाहनों के आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी. शनिवार को जीरोमाइल थाना के बाइपास के पास नये भवन में शिफ्ट होने के बाद अब पुराने थाना के पास जब्त किये गये कई गाड़ियां हैं, जिसे थाना की पुलिस शिफ्ट करेगी. इसके बाद थाने को डिमोलिस किया जायेगा. इस माह से यह काम शुरू होने की संभावना है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एक अधिकारी ने बताया कि थाना पुरी तरह खाली हो जायेगा और उस जगह पर जब्त किये वाहन को हटाने के बाद पुराने थाना को डिमोलिस करने के बाद सड़क को चौड़ा किया जायेगा. इससे लोगों को जाम से निजात मिलेगी.

Also Read: बिहार सरकार आपके घर पर पहुंच कराएगी जरूरी काम, नहीं लगाने होंगे कार्यालयों के चक्कर,इन जिलों में मिलेगी सुविधा

सड़क चौड़ीकरण से जाम से मिलेगा छुटकारा

थाना के दूसरे जगह शिफ्ट होने के बाद सड़क चौड़ी हो जायेगी. इससे जाम की स्थिति से छुटकारा मिलेगा. सबसे बड़ी बात यह है कि इस चौक से बसों का आना-जाना 24 घंटे लगा रहता है. इससे हमेशा जाम जैसे स्थिति बनी रहती है. सड़क के चौड़ीकरण होने से शहरवासियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि, इसके बाद सड़क को अतिक्रमण से बचाना भी एक बड़ी जिम्मेदारी होगी.

Also Read: सावधान! NH पर ट्रैफिक नियम तोड़ते सीधे मोबाइल पर आ जाएगा चालान, जानें आज से लागू हो रहा नया नियम

सड़क पर ही बस सहित अन्य वाहनों के खड़ा होने से लगता है जाम

स्टैंड नहीं रहने के कारण बड़े से लेकर छोटे वाहन सड़क पर रोक कर यात्री को बैठाते हैं. इस कारण हमेशा जाम की स्थिति रहती है. जीरो माइल व ट्रैफिक पुलिस के रहने के बाद भी जाम लगा रहता है.

Next Article

Exit mobile version