Bhagalpur news गंगा तट पर करीब 1 लाख 60 हजार श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी
माघी पूर्णिमा पर बुधवार को उत्तरवाहिनी गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-13T00-47-28-1024x462.jpeg)
कहलगांव माघी पूर्णिमा पर बुधवार को उत्तरवाहिनी गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. कहलगांव के बटेश्वरनाथ मंदिर घाट तथा कहलगांव के राजघाट पर तड़के माघी स्नान का दौर शुरू हुआ, जो दोपहर बाद तक चला. शहर के विभिन्न शिवालयों में पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. बटेश्वर स्थान जाने वाले दोनों रास्ते पर भीड़ से दिन भर जाम लगा रहा. जगह-जगह पुलिस बल तैनात थे. बिहार व झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों से आये हजारों आदिवासियों के जत्थे ने सामूहिक तौर पर गंगा पूजन कर स्नान किया. करीब एक लाख 60 हजार श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया.
दोष से मुक्ति के लिए किया दान :
लोगों ने सूर्य और चंद्रमा युक्त दोषों से मुक्ति पाने के लिए स्नान कर गरीबों को नकद व वस्त्र का दान किया. कहलगांव के बटेश्वर में माघी मेला लगा. लाखों भक्तों ने भगवान विष्णु और शिव की पूजा अर्चना कर सुखमय जीवन की मन्नत मांगी.माघी पूर्णिमा : हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में लगायी आस्था की डुबकी
गोपालपुर तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट पर 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगायी. अखंड रामधुन के साथ भव्य मेला लगा. सड़क पर जाम रहने से वाहनों की लंबी लाइन तिनटंगा करारी में पीडब्ल्यूडी सड़क पर जाम लगा रहा. गोपालपुर पुलिस जाम हटाने में सफल रही.जाह्नवी गंगा धाम घाट पर उमड़ा सैलाब
नवगछिया माघी पूर्णिमा पर नवगछिया के प्रसिद्ध जाह्नवी गंगा धाम घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगायी. माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है. महिलाएं, पुरुष, बच्चे व बुजुर्ग सभी मां गंगा की पूजा-अर्चना, दीपदान व दान-पुण्य कर अपने जीवन को कृतार्थ करने में जुटे रहे. घाट पर लगे धार्मिक भजनों की मधुर ध्वनि और मंत्रों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया.प्रशासन की रही चाक-चौबंद व्यवस्थाश्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए नवगछिया प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम थे. एसडीआरएफ की टीम तैनात थी, ताकि कोई अनहोनी न हो. घाट पर बैरिकेडिंग की गयी थी और मेला समितियों के सदस्य श्रद्धालुओं को सचेत करते रहे कि वह बैरिकेडिंग के बाहर न जाए और सावधानीपूर्वक स्नान करें. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश स्वयं स्थल पर निगरानी कर रहे थे. गंगा घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो. ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया गया, जिससे श्रद्धालुओं को गंगा घाट आने-जाने में कोई परेशानी न हो. माघी पूर्णिमा पर दान का विशेष महत्व. श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र और दक्षिणा देकर पुण्य लाभ अर्जित किया. विभिन्न धार्मिक संगठनों ने प्रसाद व भोजन वितरण किया. मौके पर पर्वत थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शंभू कुमार, जाह्नवी चौक टीओपी प्रभारी बम बम चौधरी, इस्माइलपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है