एनटीपीसी कहलगांव में दुर्घटना में 11 मजदूर घायल

एनटीपीसी कहलगांव में दुर्घटना में 11 मजदूर घायल

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 9:30 PM

कहलगांव. एनटीपीसी कहलगांव में आज एक दुर्घटना में 11 मजदूर घायल हो गये. घायलों का इलाज एनटीपीसी के जीवन ज्योति अस्पताल में चल रहा है. घटना सुबह करीब 8:45 की बतायी जा रही है. घटना उस समय घटी जब एनटीपीसी के सीएचपी एरिया में मंगलवार को कुछ मजदूर एक बड़े नाले की सफाई कर रहे थे, तभी अचानक बगल से एक मोटा पाइप गिर पड़ा, जिससे दब कर 11 मजदूर घायल हो गये. हादसे की जानकारी मिलते ही बिजली संयंत्र के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर सभी घायल मजदूरों को एम्बुलेंस से जीवन ज्योति एनटीपीसी अस्पताल भिजवाया. चिकित्सकों और पारा कर्मियों की टीम ने घायल मजदूरों का इलाज किया. फिलहाल सभी मजदूरों का बेहतर इलाज चल रहा है और सभी खतरे से बाहर है. एनटीपीसी कहलगांव बिजली परियोजना में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा गया. जिस समय यह घटना घटी उस समय बड़ा नाला पानी से भरा था, जिसमे बड़े पाइप से दब कर मजदूर घायल हो गये. नीचे पानी और ऊपर पाइप की स्थिति थी. उस समय बगल मेंमिट्टी खोद रहे पोकलेन मशीन रहने ये तुरंत नाला से मजदूर को बाहर निकाला गया.

Next Article

Exit mobile version