भागलपुर में गुरुवार को मिले 10 नये कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 300 के पार

भागलपुर जिला में गुरुवार को मिले 10 नये कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 300 के पार

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2020 8:09 AM

भागलपुर जिले में नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को भी 10 मरीज मिले. इस तरह जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 302 हो गयी है. हालांकि 162 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. जिले में मिले कोरोना के 10 मरीजों में सन्हौला प्रखंड के दो हैं. इनमें 42 वर्षीया महिला व 19 वर्षीय युवक है. कहलगांव प्रखंड को दो पॉजिटिव मरीज 20 वर्षीय युवक व 36 वर्षीय युवक है.

गोपालपुर प्रखंड का एक पॉजिटिव मरीज 29 वर्षीय युवक, जगदीशपुर प्रखंड के दो पॉजिटिव 24 वर्षीय महिला व 20 वर्षीय युवक है. नाथनगर प्रखंड में एक 27 वर्षीय युवक और सुलतानगंज प्रखंड में एक 25 वर्षीया महिला कोरोना पॉजिटिव मिली. जबकि सबौर कुरपट निवासी 30 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला. बुधवार को कुरपट के कोरोना संक्रमित पाये गये 26 वर्षीय युवक के तीन संपर्कियों की जांच करायी गयी. जिसमें से एक युवक गुरुवार को कोरोना प्रभावित पाया गया.

क्वारेंटिन सेंटर की बजाय काेविड केयर सेंटर में होगी सैंपलिंग:

सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार से क्वारेंटिन सेंटर में संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच की सैंपलिंग नहीं होगी. लोगों को सदर अस्पताल, नवगछिया अाैर कहलगांव अनुमंडलीय अस्पतालाें में आकर सैंपलिंग कराना होगा. गुरुवार तक अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास, एमएएम कॉलेज नवगछिया व शारदा पाठशाला स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में सैंपलिंग शुक्रवार से नहीं हाेगा. अब सदर अस्पताल की टीम द्वारा घंटाघर स्थित टीटीसी काेविड केयर सेंटर में सैंपल लिया जायेगा. सैंपल लेने के बाद अब उन संदिग्धाें काे सीधे हाेम क्वारेंटिन की सलाह देकर घर भेज दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अब सरकार का निर्देश अा गया है कि क्वारेंटिन सेंटर बंद कर दिये जाएं. सैंपलिंग का कार्य अब काेविड केयर सेंटर में हाेगा. वहां भर्ती सभी लाेगाें का सैंपल लेकर घर भेज दिया गया.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version