Bhagalpur news कुशहा में चली 10 चक्र गोली, पांच बदमाश गिरफ्तार

नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र के कुशहा गांव में रविवार के दिन करीब 10.30 बजे बदमाशों ने 10 चक्र गोली चलायी, जिससे गांव में दहशत का माहौल

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:27 AM

नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र के कुशहा गांव में रविवार के दिन करीब 10.30 बजे बदमाशों ने 10 चक्र गोली चलायी, जिससे गांव में दहशत का माहौल है. लोगों ने गोली चलने की जानकारी भवानीपुर पुलिस को दी. सूचना पर भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीण भी घटनास्थल पर जुटने लगे, तभी बदमाशों ने पुलिस बल के मौजूदगी में दो चक्र गोली चला दी. पुलिस के सामने गोली चलने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पुलिस बल घटनास्थल से पीछे हटने लगा. पुलिस ने संदेह के आधार पर गांव के ही स्व ब्रह्मदेव शर्मा का पुत्र बजरंगी शर्मा को हिरासत में लिया. उसे पकड़े जाने की जानकारी मिलने पर ग्रामीण पुलिस से उलझ उसे छुड़ा लिया. भवानीपुर थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को देकर अतिरिक्त पुलिस बल मंगवा लिया. बिहपुर अंचल के सभी थाना से पुलिस बल के सहयोग से कुशहा के स्व सिताबी शर्मा का पुत्र वासुदेव शर्मा के तीन मंजिला मकान में घुसकर उसे सहित पांच बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.

दूसरी मंजिल के छज्जानुमा बाक्स में छुपे थे बदमाश: जानकारी के अनुसार जिस घर से दहशत फैलाने के उद्देश्य से बदमाश गोली चला रहा था. उस घर को पुलिस ने चारो तरफ से घेर कर छापेमारी शुरू कर दी. इसी क्रम में पुलिस बल ने दूसरे तल्ला के छज्जानुमा बाॅक्स में छिपे बदमाश को गिरफ्तार किया है.

घटना की जानकारी मिलने पर नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों व पुलिस बल से मामले की जानकारी ली.

क्या है मामला

कुशहा गांव में मंगलवार को अजय शर्मा का पक्का शौचालय व चापाकल लोगों ने यह कह कर तोड़ दिया कि निर्माण सरकारी जमीन पर है, जबकि उस निर्माण पर अजय का दावा है कि अंचल अमीन से मापी करवायी है. हमलोगों की निजी जमीन है. शौचालय व चापाकल तोड़ने का विरोध करने पर दिव्यांग अजय सहित अन्य लोगों से मारपीट हुई थी, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे. पीड़ित अजय के लिखित शिकायत पर भवानीपुर पुलिस ने 21 नामजद व 30-35 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया था.

ग्रामीणों का आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि गोली अजय पक्ष के लोगों ने बाहरी बदमाश बुलवा कर चलवायी है. पुलिस ने ग्रामीणों के कहने पर उसके घर की तलाशी ली, लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ. अपने उपर लगे आरोप पर अजय शर्मा के परिवार वाले संजय शर्मा ने बताया कि वासुदेव शर्मा व बजरंगी शर्मा में पहले से विवाद है. हमलोगों को बेवजह इस मामले में घसीटा जा रहा है.

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि गोलीकांड में पांच बदमाश को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें कुशहा गांव के स्व सिताबी शर्मा का पुत्र वासुदेव शर्मा, विकेश शर्मा व जोगेंद्र शर्मा का पुत्र सुनील शर्मा और पसराहा थाना क्षेत्र के तिहाय गांव के फेकन शर्मा का पुत्र पंकज शर्मा व लक्ष्मण मुनि का पुत्र रंजन कुमार को गिरफ्तार किया है. घटनास्थल से दो कट्टा, 25 गोली, दो खोखा व दो बुलेट बरामद किया गया है. आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version