रजिस्ट्रार कार्यालय से स्टोर की 10 फाइल किये जब्त

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में मंगलवार को सेल्स एंड परचेज कमेटी की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:12 PM

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में मंगलवार को सेल्स एंड परचेज कमेटी की बैठक हुई. इसमें विवि स्टोर शाखा के प्रभारी ने कुलपति को बताया कि कमेटी की बैठक में लिये निर्णय के बाद भी सामान व उपकरण खरीदने से संबंधित फाइल रजिस्ट्रार कार्यालय में भेजी जाती है, तो फाइल महीनों पेंडिंग रहती है. इस कारण से खरीददारी में विलंब होता है. इस वजह से विभिन्न कार्यालयों व शाखा में सामान उपलब्ध कराने में कठिनाई हो रही है. भंडार शाखा प्रभारी के वक्तव्य पर कुलपति सख्ती दिखाते हुए रजिस्ट्रार कार्यालय से स्टोर से संबंधित 10 फाइल तुरंत जब्त करने का आदेश दिया. साथ ही लीगल सेक्शन से भी जुड़ी जरूरी 12 फाइलों को रजिस्ट्रार कार्यालय के यहां लंबित रहने के कारण उसे भी जब्त करने का आदेश दिया है. रजिस्ट्रार कार्यालय से जब्त सभी फाइलों को कुलपति आवास लाया गया है. जहां उसकी समीक्षा की गयी. ———————– पहले भी जब्त की चुकी है इंजीनियरिंग शाखा की 91 फाइल बता दें कि सोमवार को भी इंजीनियरिंग सेक्शन से जुड़े 91 लंबित फाइलों को रजिस्ट्रार कार्यालय से जब्त किया गया था. कुलपति ने उन फाइलों के कार्य प्रगति की समीक्षा की. उन्हें असंतोषजनक जवाब प्राप्त हुआ था. वीसी ने कहा की सभी जरूरी फाइलों को रजिसट्रार के यहां लंबित रहने के कारण कई बार टेंडर कैंसिल करने की नौबत आती है. बैठक में सदस्य के रूप में शैलेश्वर प्रसाद, डीएसडब्ल्यू, प्रॉक्टर, एफओ, कॉलेज इंस्पेक्टर, परीक्षा नियंत्रक आदि मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version