19 को पटना की कुर्मी एकता रैली में भागलपुर से 10 हजार लोग होंगे शामिल

अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ पटेल छात्रावास निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू पटेल ने गुरुवार के परिसदन सभागार में बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 9:33 PM

अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ पटेल छात्रावास निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू पटेल ने गुरुवार के परिसदन सभागार में बैठक की. बैठक में बताया कि 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर पटना मिलर हाई स्कूल मैदान में कुर्मी एकता रैली होगी. इसमें भागलपुर के पदाधिकारियों ने 10 हजार से अधिक की संख्या में भागीदारी की बात कही.

विधायक श्री पटेल ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में पटेल समाज को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कुर्मी एकता रैली को आयोजन किया जा रहा है. इसके बाद भागलपुर प्रमंडलीय क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा के उनके द्वारा कई जिलों में पटेल छात्रावास का निर्माण करवाया गया है. भागलपुर में भी शीघ्र निर्माण के लिए आवश्यक भूमि की तलाश जारी है. बांका के अधिवक्ता मनीष सिंह, अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महासचिव संतोष कुमार, युवा जदयू नेता सूर्यकांत पटेल, पूर्व पार्षद प्रसेनजीत सिंह उर्फ हंसल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता शांति रमण, मनोज कुमार सिंह, अधिवक्ता जयंत कुमार सिंह, अधिवक्ता मिथुन कुमार, अमरनाथ मंडल, सदानंद मंडल, मुखिया अजय कुमार राय, पंकज कुमार, महेश प्रसाद, चिराग सिंह ने जिले के शाहकुंड के कपसोना, रसीदपुर व अन्य गांवों में भी भ्रमण किया. शाहकुंड प्रखंड के जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार एवं पूर्व प्रमुख की अगुवाई में ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version