एक को बचाने में चार डूबे, दो के शव मिले
भागलपुर : गंगा दशहरा पर सबौर क्षेत्र के जियाउद्दीनपुर चौक स्थित गंगा घाट पर स्नान करने गये चार दोस्त डूब गये. निजी गोताखोरों ने ठठेरी टोला निवासी अभिषेक कुमार, शीतला माता मंदिर रोड सुल्तानपुर भिट्ठी निवासी राजा कुमार शव निकाल लिया है, जबकि दो की खोज जारी है. वहीं, तीन घंटे तक एसडीआरएफ के नहीं […]
भागलपुर : गंगा दशहरा पर सबौर क्षेत्र के जियाउद्दीनपुर चौक स्थित गंगा घाट पर स्नान करने गये चार दोस्त डूब गये. निजी गोताखोरों ने ठठेरी टोला निवासी अभिषेक कुमार, शीतला माता मंदिर रोड सुल्तानपुर भिट्ठी निवासी राजा कुमार शव निकाल लिया है, जबकि दो की खोज जारी है. वहीं, तीन घंटे तक एसडीआरएफ के नहीं पहुंचने पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे व रोड जाम कर दिया.