चंपा नाला पुल के बैरियर से बरात गाड़ी टकरायी, आठ बराती जख्मी
अकबरनगर : एनएच 80 पर जर्जर चंपा नाला पुल पर भारी वाहन के परिचालन पर रोक लगाने के लिए लगाये गये बैरियर से मैजिक वाहन बुधवार शाम टकरा गयी. मैजिक पर सवार आठ बराती जख्मी हो गये. चालक मैजिक छोड़कर चालक फरार हो गया. बरात वाहन भागलपुर से शाहकुण्ड जा रही थी. जख्मी लोगो का […]
अकबरनगर : एनएच 80 पर जर्जर चंपा नाला पुल पर भारी वाहन के परिचालन पर रोक लगाने के लिए लगाये गये बैरियर से मैजिक वाहन बुधवार शाम टकरा गयी. मैजिक पर सवार आठ बराती जख्मी हो गये. चालक मैजिक छोड़कर चालक फरार हो गया. बरात वाहन भागलपुर से शाहकुण्ड जा रही थी. जख्मी लोगो का इलाज अकबरनगर में आनन-फानन में इलाज कराकर घर भेजा दिया गया. जख्मी बारात ने बताया कि मैजिक के चालक ने कहीं चुपके से नशा कर लिया था.