profilePicture

जगतपुर में महिला का शव फेंक भागे बाइक सवार

नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरी-विक्रमशिला पीडब्ल्यूडी सड़क किनारे जगतपुर के पास बुधवार की दोपहर एक बाइक से आये दो लोग एक महिला का शव फेंक कर भाग गये. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. मौके पर जुटे आसपास के गांव के लोग शव की पहचान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2017 4:27 AM

नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरी-विक्रमशिला पीडब्ल्यूडी सड़क किनारे जगतपुर के पास बुधवार की दोपहर एक बाइक से आये दो लोग एक महिला का शव फेंक कर भाग गये. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. मौके पर जुटे आसपास के गांव के लोग शव की पहचान नहीं कर सके. महिला की जहर खाने से मौत हुई है. उसके मुंह से झाग और जहर की गंध निकल रही है. उसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है. वह रही साड़ी और लाल ब्लाउज में है. उसके पैर में चांदी का पायल और कान में बाली है.

प्रत्यक्षदर्शी जगतपुर के लोगों ने बताया कि दिन के लगभग 11:30 बजे नवगछिया की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग महिला का शव लेकर भागलपुर की ओर जा रहे थे. उस वक्त वर्षा हो रही थी. जगतपुर के समीप आकर बाइक सवारों ने शव फेंक दिया . आसपास में मौजूद लोग यह देख हल्ला करते हुए उस ओर दौड़े,
लेकिन बाइक सवार इसी सड़क से विक्रमशिला पहुंच पथ की ओर भाग गये. हल्ला सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गये. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. परबत्ता थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. पुलिस शव को थाना ले गयी और उसकी शिनाख्त के लिए शाम चार बजे तक वहीं रखा गया,
लेकिन कोई भी उसे पहचान नहीं सका. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. इस बीच सूचना मिलने पर नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या की गयी है.
पुलिस को आशंका
इधर परबत्ता थाना की पुलिस का कहना है कि यह हत्या या आत्महत्या का भी मामला हो सकता है. यह भी हो सकता है कि महिला ने आत्महत्या के इरादे से जहर खा लिया हो. परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे हों. रास्ते में उसकी मौत हो जाने पर फंसने के भय से परिजनों ने शव को ठिकाने लगाया हो.
हत्या या आत्महत्या का हो सकता है मामला, जांच कर रही पुिलस
महिला के मुंह से निकला था झाग, निकल रही थी जहर की गंध
शव की नहीं हो सकी पहचान
परबत्ता थाना क्षेत्र के तेतरी-विक्रमशिला पीडब्ल्यूडी सड़क किनारे फेंका शव

Next Article

Exit mobile version