चार से पांच घंटे कटौती, उपभोक्ता रहे परेशान

भागलपुर : शहर सहित आस-पास के गांवों में पिछले कई दिनों से की जा रही अघोषित बिजली कटौती से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की बार-बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. पिछले एक माह से अघोषित कटौती हो रही है. बुधवार को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2017 4:31 AM

भागलपुर : शहर सहित आस-पास के गांवों में पिछले कई दिनों से की जा रही अघोषित बिजली कटौती से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की बार-बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. पिछले एक माह से अघोषित कटौती हो रही है.

बुधवार को भी शहर के विभिन्न इलाकों में चार से पांच घंटे कटौती की गयी. इसके अलावा पूरे दिन बिजली ट्रिप करती रही. इसके चलते लोग बिजली का उपयोग करने से वंचित रह गये.
भीखनपुर फीडर दिन में दो बार बंद हुआ. बाकी समय में बिजली आती-जाती रही. घंटाघर फीडर को भी दो-दो घंटे दिन में दो बार बंद रखा गया. उपभोक्ताओं द्वारा पूछने पर उन्हें फ्रेंचाइजी कंपनी से संतोषप्रद जवाब नहीं मिला. यही हाल दूसरे फीडर खलीफाबाग, मशाकचक, नयाबाजार, मिरजानहाट, विक्रमशिला फीडर की रही.
पूरे दिन बिजली आती-जाती रही. शाम के बाद उपभोक्ताओं को लंबी कटौती का सामना करना पड़ा. उपभोक्ताओं ने अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के स्विच बोर्ड ऑपरेटर (एसबीओ) पर आरोप लगाया कि कंट्रोल रूम में फोन करने पर रिसीव नहीं करता है. ऐसा ही अगर रहा तो, अप्रिय घटना की सूचना न तो कंट्रोल रूम को मिलेगी और न ही उनके द्वारा बिजली बंद होगा. इन हालात में दुर्घटना घट सकती है.

Next Article

Exit mobile version