मेयर का चुनाव कल, हाइवोल्टेज ड्रामा जारी

डीआइजी के निर्देश पर आदमपुर थाने में सीमा साहा पर एफआइआर दर्ज, कोर्ट में नालिसीवाद सियासत गरमायी : नौ जून को होनेवाले मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर नगर निगम की सियासत गरमा गयी है. मेयर पद की दावेदार सीमा साहा की चौतरफा ‘कानूनी घेराबंदी’ शुरू कर दी गयी है. मेयर-डिप्टी मेयर की चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2017 4:33 AM

डीआइजी के निर्देश पर आदमपुर थाने में सीमा साहा पर एफआइआर दर्ज, कोर्ट में नालिसीवाद

सियासत गरमायी : नौ जून को होनेवाले मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर नगर निगम की सियासत गरमा गयी है. मेयर पद की दावेदार सीमा साहा की चौतरफा ‘कानूनी घेराबंदी’ शुरू कर दी गयी है. मेयर-डिप्टी मेयर की चुनाव की धूरी मानी जा रही सीमा साहा को पराजित करने के लिए दावं पर दावं चले जा रहे हैं. दूसरी ओर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में प्रशासन जुट गया है. इसके लिए शहर में आठ प्रमुख स्थलों पर अधिकारी तैनात हों
गे. चुनाव को लेकर जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक का संयुक्तादेश जारी हो गया है.
आमने-सामने
डीआइजी और एसएसपी से इस मामले को लेेकर मिली हूं. डीआइजी ने कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. मंगलवार को डीडीसी से मिल कर उन्हें आवेदन दिया था और 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने की मांग की गयी थी, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. डीडीसी से मिलूंगी और जांच के बारे में जानकारी लूंगी. अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो शपथ ग्रहण का विरोध किया जायेगा.
डॉ प्रीति शेखर, निवर्तमान डिप्टी मेयर
डीआइजी से मिल कर उन्हें सारी बातों से अवगत कराया है. उन्हें सारे कागजात दिखाये हैं. अभी भी हम कह रहे हैं कि मेरी पत्नी ने जो शपथ पत्र दाखिल किया है वह पूरी तरह सत्य है. इसमें कहीं से भी किसी गलती की गुंजाइश नहीं है. कानून का सम्मान करते हैं. किसी के कह देने से कोई गलत थोड़े ही हो जाता है. नौ जून को सबकुछ साफ हो जायेगा.
अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह, जिप अध्यक्ष सह पार्षद सीमा साहा के पति
इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया केस : प्रीति शेखर की शिकायत पर सीमा साह के खिलाफ आदमपुर थाने में आइपीसी की धारा 468 (धोखाधड़ी के लिए किसी जाली दस्तावेज का इस्तेमाल करना), 171(जी) -(चुनाव परिणाम को प्रभावित करने के इरादे से झूठा वक्तव्य देना) और बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 447(बी और सी) -(मिथ्या साक्ष्य पेश करना) के तहत केस दर्ज किया गया है. फिलहाल स्थिति यह है कि इस केस में सीमा की गिरफ्तारी नहीं होगी. लगाये आरोपों की जांच की जायेगी. जांच में जो भी बातें सामने आयेंगी उसके अनुसार आगे की कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version