उसके परिजन तातारपुर थाना पहुंचे और रिंकू राय के परिवार वालों पर आरोप लगाया कि उसने ही प्रमोद को पीट कर घायल किया और तालाब में फेंक दिया. पुलिस सोमवार से ही यह मान रही थी कि प्रमोद भाग निकला पर वह तालाब में ही डूब गया था. उसे सोमवार से ही तालाब में खोजने की कोशिश की जा रही थी.
Advertisement
चाकू मामला: पड़ोसी पर हमला कर तालाब में कूदा था प्रमोद, 53 घंटे बाद तालाब में मिला शव
भागलपुर : तातारपुर के गोलाघाट में सोमवार को पड़ोसी रिंकू राय को चाकू मारकर तालाब में छलांग लगाने वाले प्रमोद चौधरी की बुधवार को लाश बरामद हुई. पुलिस ने जलकुंभी से भरे तालाब से प्रमोद के शव को निकलवाया. उसके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. प्रमोद का शव तालाब […]
भागलपुर : तातारपुर के गोलाघाट में सोमवार को पड़ोसी रिंकू राय को चाकू मारकर तालाब में छलांग लगाने वाले प्रमोद चौधरी की बुधवार को लाश बरामद हुई. पुलिस ने जलकुंभी से भरे तालाब से प्रमोद के शव को निकलवाया. उसके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. प्रमोद का शव तालाब से निकलते ही उसके परिवार में मातम का माहौल हो गया.
ऐसे चली गयी प्रमोद की जान
सोमवार की सुबह प्रमोद और उसके भाई सुबोध के साथ रिंकू का विवाद हुआ. रिंकू का आरोप है कि प्रमोद ने उसके भाई का मोबाइल चोरी कर लिया था. उसने प्रमोद से मोबाइल मांगा तो विवाद शुरू हो गया. उसके बाद रिंकू प्रमोद के घर के पास गया तो उसने अपने भाई सुबोध के साथ मिल कर रिंकू पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल रिंकू को देख वहां के लोगों ने प्रमोद को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने बचने के लिए जलकुंभी से भरे तालाब में छलांग लगा दी. कुछ लोगों ने उसपर पत्थर भी फेंके. वह धीरे-धीरे तालाब में डूबता चला गया. हालांकि पुलिस ने आशंका जाहिर की थी कि वह भाग गया पर वहां मौजूद लोगों ने कहा था कि वह भाग नहीं सका बल्कि डूब गया. बताया गया कि विषाक्त पानी होने की वजह से वह तालाब में डूबा और जल्दी ही उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement