नवगछिया : आज अनुमंडल सभागार में नवगछिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद के चुनाव के मद्देनजर विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश के आदेश पर धारा 144 लागू कर दिया है. अनुमंडल कार्यालय में आज 11:00 बजे पहुंच कर दावेदार अपनी दावेदारी दे सकेंगे. चुनाव के मद्देनजर विधि व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने के लिए नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ने आवश्यक निर्देश जारी किये हैं.
नवगछिया नगर पंचायत के सीमा क्षेत्र में लोग किसी भी प्रकार के हथियार का प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे. निर्वाचन समाप्ति तक 10 से ज्यादा व्यक्ति एक साथ नहीं चल सकेंगे. अनुमंडल कार्यालय परिसर के 200 मीटर की परिधि में कहीं भी अत्यधिक भीड़ न हो इसके लिए पुलिस पदाधिकारियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश है. सभागार में पार्षद या अन्य कर्मी के मोबाइल पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. सभागार में किसी भी प्रकार के मादक द्रव्य बीड़ी, सिगरेट, खैनी, तंबाकू आदि के प्रयोग निषेध कर दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा है कि अगर जारी निर्देश का उल्लंघन करते हुए किसी को पकड़ा गया, तो तत्काल कार्रवाई की जायेगी.