अिभयंता व संवेदक पर दर्ज होगा केस

कार्रवाई. अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने दिया आदेश नवगछिया : इस्माइलपुर प्रखंड में छठु सिंह टोले से इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंताओं और संवेदक द्वारा गरीब किसानों की निजी जमीन में तकरीबन साढ़े तीन किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य जबरिया करवाने और बिना अधिग्रहण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 4:54 AM

कार्रवाई. अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने दिया आदेश

नवगछिया : इस्माइलपुर प्रखंड में छठु सिंह टोले से इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंताओं और संवेदक द्वारा गरीब किसानों की निजी जमीन में तकरीबन साढ़े तीन किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य जबरिया करवाने और बिना अधिग्रहण किये किसानों की उपजाऊ जमीन हड़प लेने के मामले को गंभीरता से लेते हुए आठ जून को नवगछिया के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विपिन कुमार राय ने इस्माइलपुर के अंचलाधिकारी को निर्देशित किया है
कि आरोपित अभियंताओं और संवेदक दिलीप मुनका (नवगछिया) पर गरीब किसानो की भूमि को जबरिया हड़प लेने और सरकार के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने और सरकारी राशि का अपव्यय करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवाने का आदेश दिया है. अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने पारित अंतिम आदेश में इस बात का उल्लेख किया है कि परिवादी इस्माइलपुर का सियाशरण मिस्त्री समेत अन्य किसान हैं. जिस पर ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंताओं और संवेदक दिलीप मुनका की मिलीभगत से सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है. बिना भू-अर्जन कराये संवेदक और अभियंताओं ने गरीब किसानों की जमीन पर जबरिया सड़क बना दी.
जमीन ही किसानों की आजीविका का मुख्य संसाधन: इस्माइलपुर के पीड़ित किसान सियाशरण मिस्त्री, पंकज कुमार मंडल, जितेंद्र पांडे, रामदास मंडल, सुनील मंडल, प्रकाश राय पूर्व मंडल, विशुनदेव मंडल, नरेश मंडल, शंभु मंडल दिनेश मंडल समेत अन्य किसानों की निजी जमीन पर आरइओ ग्रामीण कार्य प्रमंडल नवगछिया के कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, अशोक कुमार सहायक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल नवगछिया के सुनील कुमार कनीय अभियंता शंभु कुमार, कनीय अभियंता ब्रजेश कुमार सिंह ,कनीय अभियंता और मुख्य संवेदक दिलीप मुनका (नवगछिया) उपरोक्त सभी अभियंताओं और संवेदक ने सरकारी दिशा निर्देश का उल्लंघन करते हुए किसानों की निजी भूमि पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जबरिया सड़क निर्माण कार्य करा दिया.
किसानों की िनजी जमीन पर सड़क िनर्माण कराने का मामला
अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विपिन कुमार राय ने भी संवेदक से टेलीफोनिक वार्ता कर बिना मुआवजे के किसानों की निजी जमीन पर सड़क निर्माण कार्य स्थगन करने का निर्देश दिया था, लेकिन संवेदक ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के निर्देशों की अवहेलना करते हुए किसानों की निजी जमीन पर सड़क निर्माण कार्य कराया.संवेदक की हठधर्मिता को गंभीरता से लेते हुए लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने इस्माइलपुर अंचलाधिकारी से पूरे मामले की जांच करायी.जांचोंपरांत लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने अभियंताओं और संवेदक को जबरिया काम करने से मना किया, लेकिन तकनीक काम जारी रखा. अंतिम आदेश पारित करते हुए अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विपिन कुमार राय ने इस्माइलपुर अंचलाधिकारी को आदेश जारी करते हुए निर्देश दिया है कि उपरोक्त आरोपित अभियंताओं और संवेदक दिलीप मुनका पर सरकारी धन का अपव्यय और आदेश की अवहेलना की प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.
संवेदक ने मुआवजा का दिया था झूठा आश्वासन
सड़क निर्माण कार्य का किसानों ने पूर्व में भी विरोध किया था, लेकिन अभियंताओं और संवेदक ने किसानों को गलतफहमी में रखा उन्हें झूठा दिलासा और झांसा दिया. संवेदक ने किसानों को बहला-फुसलाकर इन अभियंताओं की मिलीभगत से झूठा आश्वासन देकर बहलाया. आरोपितों ने किसानों को भू अर्जन का झूठा आश्वासन देकर निजी भूमि पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण करवा कर जबरिया कब्जा कर लिया.

Next Article

Exit mobile version