एमपी ने जमाया िखताब पर कब्जा
अंगिका कप. बेकार गयी सौरभ तिवारी के 96 रन की पारी, जमशेदपुर हारी जमशेदपुर व मध्यप्रदेश टीम के बीच फाइनल मुकाबला घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच बने आयन खान भागलपुर : सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रही अंगिका कप क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को जमशेदपुर व मध्यप्रदेश टीम के बीच फाइनल मुकाबला […]
अंगिका कप. बेकार गयी सौरभ तिवारी के 96 रन की पारी, जमशेदपुर हारी
जमशेदपुर व मध्यप्रदेश टीम के बीच फाइनल मुकाबला
घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच बने आयन खान
भागलपुर : सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रही अंगिका कप क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को जमशेदपुर व मध्यप्रदेश टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. मध्यप्रदेश के तेज गेंदबाज आया खान की घातक गेंदबाजी की बदौलत जमशेदपुर टीम को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
शानदार गेंदबाजी के लिए आयन खान को मैन ऑफ द मैच व ओवर ऑल शानदार बल्लेबाजी के लिए स्टार खिलाड़ी सौरभ तिवारी को मैन ऑफ द सीरिज घोषित किया गया.
टॉस जीत कर मध्यप्रदेश के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. टीम ने निर्धारित ओवर में पांच विकेट खोकर 151 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में जमशेदपुर की टीम 19.2 ओवर में सारा विकेट खोकर 117 रन ही बना सकी. हालांकि एक छोर पर सौरभ तिवारी ने टीम को जीत दिलाने के लिए मैदान के चारों ओर लंबे-लंबे शॉट लगाये. टीम के लिए सर्वाधिक 96 रन भी बनाये. विजेता व उप विजेता टीम को डीआइजी विकास वैभव, एसएसपी मनोज कुमार, एडीएम दीपू कुमार, राजीवकांत मिश्रा ने ट्रॉफी प्रदान किया. इस मौके पर डॉ आनंद मिश्रा, डॉ गुंजन ठाकुर, बंटी शर्मा, सुबीर मुखर्जी, आलोक कुमार, नसर आलम, नील कमल राय, फारूक आजम, मो अच्छु, देवी शंकर, मुकेश सिंह आदि उपस्थित थे. इससे पहले सुबह में प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गये एक लीग मुकाबले में सीएलडब्ल्यू रेलवे ने भागलपुर एलेवन को 29 रनों से हरा दिया. इस दौरान सैंिडस कंपाउंड मैदान में खेल प्रेिमयों की काफी भीड़ भी मौजूद थी.