profilePicture

प्रोक्टर कार्यालय से कॉलेज इंस्पेक्टर को बाहर खींच की पिटाई

टीएमबीयू में छात्र राजद का हंगामाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 4:56 AM

टीएमबीयू में छात्र राजद का हंगामा

पीजी होस्टल खाली कराने का कर रहे
थे विरोध
छात्रों ने इंस्पेक्टर
पर लगाये कई
गंभीर आरोप
मौके पर मौजूद पुलिस ने इंस्पेक्टर को
सुरक्षा घेरे में लेकर
जीप में बैठाया
बीच-बचाव करने आये डीएसडब्ल्यू के साथ
भी बदतमीजी
भागलपुर : पीजी होस्टल खाली कराने की बात होते ही विरोध शुरू हो गया. इस मामले पर छात्र राजद ने जम कर हंगामा किया. गुरुवार को विवि छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने प्रोक्टर कार्यालय से विवि कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो अशोक ठाकुर को खींच कर बाहर निकाला. पिटाई करते हुए विवि प्रशासनिक भवन के बाहर लाया. छात्रों ने इंस्पेक्टर के साथ गाली-गलौज की. इंस्पेक्टर पर कई गंभीर आरोप भी लगाये. इंस्पेक्टर को बचाने गये डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह के साथ भी छात्रों ने दुर्व्यवहार किया.
छात्रों ने उनके साथ मारपीट भी की. यहां तक कि थप्पड़ भी जड़ दिया. छात्रों के हंगामा व मारपीट के बाद विवि में कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे. आधा से ज्यादा कर्मचारी प्रशासनिक भवन से बाहर भाग गये थे. पहले से मौजूद पुलिस ने कॉलेज इंस्पेक्टर को सुरक्षा घेरे में लिया. पुलिस जीप में बैठा कर विवि से बाहर निकाला. घटना के बाद से विवि में सन्नाटा पसरा है. अधिकारी व कर्मचारी कुछ बोलने से परहेज कर
रहे हैं.
प्रोक्टर कार्यालय से…
सूचना पाकर तातारपुर व विवि थाना की पुलिस पूरे दल-बल के साथ विवि पहुंची. घटना की सारी जानकारी डीएसडब्ल्यू से ली.
होस्टल खाली कराने के मामले को लेकर बात करने छात्र राजद विवि अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में एक शिष्टमंडल कुलपति से मिलने गया था. लेकिन कुलपति भोजन करने के लिए आवास गये हुए थे.
शिष्टमंडल प्रोक्टर के प्रभार में रहे डीएसडब्ल्यू से मिलने प्रोक्टर कार्यालय में पहुंचे. वहां डीएसडब्ल्यू, रजिस्ट्रार व कॉलेज इंस्पेक्टर आपस में बातचीत कर रहे थे. छात्रों ने पूछा होस्टल खाली कराने की बात कर रहे हैं. तीन माह पहले होस्टल में नामांकन के लिए आवेदन दिया है. उन छात्रों का नामांकन अब तक क्यों नहीं किया गया है. विवि अधिकारी का जवाब था कि सेमेस्टर टू का रिजल्ट आने के बाद होस्टल में नामांकन लिया जायेगा. फिर कॉलेज इंस्पेक्टर को खोजने लगे.
उग्र छात्रों ने कॉलेज इंस्पेक्टर को कार्यालय से खींच कर बाहर निकाला. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आंदोलित छात्र कॉलेज की पिटाई करते हुए विवि प्रशासनिक भवन से बाहर कर दिया. डीएसडब्ल्यू भी बचाने गये, तो उनकी भी थप्पड़ व घूसा से पिटाई कर दी. छात्र राजद के विवि अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कॉलेज इंस्पेक्टर के पुराने मामले को लेकर कुलपति से मिलने गये थे. प्रोक्टर के प्रभार में रहे डीएसडब्ल्यू से मिले. होस्टल से संबंधित बात की गयी. उनसे पूछा कि पीजी सेमेस्टर वन के छात्रों द्वारा होस्टल के लिए तीन माह पहले ही आवेदन दिया गया है. उन छात्रों का नामांकन अबतक क्यों नहीं लिया गया है. डीएसडब्ल्यू ने इसे लेकर अपनी गलती मानी. छात्र संगठन ने कहा कि शनिवार तक कॉलेज इंस्पेक्टर को नहीं हटाया गया, तो शनिवार को और उग्र आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि विवि के कुछ और अधिकारी को भी बख्शा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version