भागलपुर होकर राजधानी चलाने की तैयारी में रेलवे
भागलपुर: इस साल भागलपुर से किऊल तक ट्रैक बदलने की योजना है. ट्रैक की रफ्तार 100 से बढ़ा कर 130 किमी प्रति घंटे के लायक इस साल के अंत तक बना दिया जायेगा. यह जानकारी पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर एसके तिवारी ने शुक्रवार को भागलपुर में यार्ड के निरीक्षण के बाद दी. अगर […]
भागलपुर: इस साल भागलपुर से किऊल तक ट्रैक बदलने की योजना है. ट्रैक की रफ्तार 100 से बढ़ा कर 130 किमी प्रति घंटे के लायक इस साल के अंत तक बना दिया जायेगा. यह जानकारी पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर एसके तिवारी ने शुक्रवार को भागलपुर में यार्ड के निरीक्षण के बाद दी. अगर ऐसा हुआ तो भागलपुर होकर राजधानी एक्स़ का परिचालन हो सकता है.
प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर तिवारी ने बताया कि नये स्लीपर लगने व पटरी के बिछने से वर्तमान में चल रही ट्रेनों की स्पीड भी 10-20 किमी प्रति घंटे बढ़ जायेगी. अभी भागलपुर से किऊल तक 100 किमी प्रति घंटे स्पीड है. नयी पटरी बिछने पर स्पीड 110 किमी होगी और यह बढ़ कर 130 किमी तक हो जायेगी. इससे पूर्व प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर ने यार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान मालदा के शैलेश कुमार, हेमंत कुमार, सीबीएन तिवारी, राजीव रंजन, परवेंद्र सिंह, स्टेशन अधीक्षक ओंकार प्रसाद, आरके सिंह आदि भी थे.
यार्ड में सेफ्टी मुद्दों पर की जांच : प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर एसके तिवारी ने यार्ड में सेफ्टी मुद्दों पर जांच की. उन्होंने स्विच की गड़बड़ी पकड़ी और यार्ड मैनेजर से कहा कि स्विच की गड़बड़ी दूर करे. उन्होंने यार्ड में साल 2012 में लगे कांटा प्वाइंट को बदल कर मोटर स्विच लगाने का निर्देश दिया. प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर प्लेटफाॅर्म संख्या एक की लाइन का जर्जर स्लीपर देख नाराज हुए. उनकी मौजूदगी में ही प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर दो घंटे का मेगा ब्लॉक लिया और स्लीपर बदला.