नवगछिया: नवगछिया नगर पंचायत में पार्षद चुनाव का परिणाम सामने आते ही मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद पद के लिए स्व विनोद यादव का परिवार ही दो खेमे में बंट गया.
हालांकि चुनाव से पहले दोनों पक्ष लोकतांत्रिक मूल्यों का हवाला देते हुए अपनी दावेदारी को जायज बता रहे थे और अभी भी उपरोक्त बातें ही कहीं जा रही है. निस्संदेह नवगछिया नगर पंचायत में टीएन के उपमुख्य पार्षद पद पर निर्वाचित होने और पूर्व घोषित मुख्य पार्षद पद के उम्मीदवार के निर्वाचित होने के बाद नवगछिया की राजनीति में टीएन यादव का कद बढ़ा है. टीएन ने यह भी सिद्ध कर दिया है कि वही अपने स्वर्गीय पिता राजद के बाहुबली नेता विनोद यादव के उत्तराधिकारी हैं.