चुनाव में महागंठबंधन को मिली मात
भागलपुर. 17 दिन तक मेयर-डिप्टी मेयर पद को हासिल करने के लिए बड़े-बड़े महारथी राजनीतिक बिसात पर अपनी-अपनी चाल चल रहे थे. इस खेल में महागंठबंधन भी रह-रहकर अपने दावं चल रहा था. दावं खेल रहे महागंठबंधन के महारथियों का दावा यहां तक था कि महागंठबंधन समर्थित 37 पार्षद चुने गये हैं. जीत आसानी से […]
जीत आसानी से हासिल कर लेंगे. लेकिन इस लड़ाई में मात महागंठबंधन को मिली. महागंठबंधन के नेताओं की माने तो नगर निगम के 51 वार्ड में जदयू समर्थित सात पार्षद, राजद समर्थित 16 व कांग्रेस समर्थित 14 पार्षद चुने गये थे.
महागंठबंधन के एक बड़े नेता ने प्रत्यक्ष रूप से महागंठबंधन के पक्ष में माहौल बनाना शुरू किया तो महागंठबंधन के पार्टी नेताओं ने अपने-अपने पार्टी से जुड़े पार्षदों से संपर्क करना चाहा. लेकिन महागंठबंधन के ज्यादातर पार्षद से कोई संपर्क नहीं हो पाया. महागंठबंधन का प्रत्याशी जीते, इसके लिए एक-दो पार्षदों के नाम को आगे किया भी गया. लेकिन जादुई आंकड़ा पूरा न होने की सूरत में महागंठबंधन ने अप्रत्यक्ष रूप से हथियार डाल दिया. फिर शुक्रवार को मेयर पद पर सीमा साहा व डिप्टी मेयर पद पर राजेश वर्मा चुन लिये गये.