बिजली बंद रखने से पहले एरिया बोर्ड को दें जानकारी

भागलपुर: फ्रेंचाइजी कंपनी को अब शहर में बिजली बंद (शट डाउन) करने से पहले एरिया बोर्ड को इसकी जानकारी देनी होगी. यह निर्देश ऊर्जा सचिव सह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के सीएमडी प्रत्यय अमृत ने दिया. ऊर्जा सचिव सह सीएमडी शुक्रवार को विद्युत भवन, पटना में समीक्षात्मक बैठक ले रहे थे. बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 9:22 AM
भागलपुर: फ्रेंचाइजी कंपनी को अब शहर में बिजली बंद (शट डाउन) करने से पहले एरिया बोर्ड को इसकी जानकारी देनी होगी. यह निर्देश ऊर्जा सचिव सह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के सीएमडी प्रत्यय अमृत ने दिया. ऊर्जा सचिव सह सीएमडी शुक्रवार को विद्युत भवन, पटना में समीक्षात्मक बैठक ले रहे थे. बैठक में विभिन्न एरिया बोर्ड के प्रमुख ने भाग लिया. भागलपुर से सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सुरेश प्रसाद सिंह व अन्य कई अधिकारी पहुंचे थे.
बैठक के दौरान भागलपुर में बिजली कटौती पर फ्रेंचाइजी कंपनी से सवाल-जवाब किया गया. इसमें फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारी का कहना रहा कि एनएच लाइन के शिफ्टिंग प्रोजेक्ट वर्क के चलते शट डाउन लेना पड़ा. इससे बिजली की आपूर्ति कम हुई. ऊर्जा सचिव सीएमडी ने फ्रेंचाइजी कंपनी को शट डाउन लेने से पहले सुपरिटेंडेंट इंजीनियर को इसकी जानकारी देने का निर्देश दिया है. ऊर्जा सचिव सह सीएमडी ने भागलपुर में चल रही बिजली से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की और संबंधित अभियंता को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया.
अल्टीमेट पीरियड के दौरान बिजली व्यवस्था की मांगी रिपोर्ट
समीक्षात्मक बैठक के दौरान ऊर्जा सचिव सह सीएमडी प्रत्यय अमृत ने भागलपुर के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सुरेश प्रसाद सिंह से रिपोर्ट मांगी. सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने रिपोर्ट जमा करने के लिए दो दिनों की मोहलत मांगी है. लंबे समय से जिले में छूटे हुए गांव-टोलों में विद्युतीकरण कार्य इनरगो कंपनी करा रही है. कार्य की प्रगति शून्य है. ऊर्जा सचिव सह सीएमडी प्रत्यय अमृत ने बैठक में कहा कि जब काम नहीं करा रही है, तो कंपनी को रखने से क्या होगा.

Next Article

Exit mobile version