नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में एटीएम बेकार पड़े हैं. ज्यादातर एटीएम में कैश उपलब्ध नहीं है की तख्तियां लटक रहीं हैं. एटीएम के शटर गिरे हुए रहते हैं. अधिकतर एटीएम में मशीन खराब होने का बोर्ड लटका रहता है. लोगों का कहना है कि लगातार एटीएम बंद रहने से उन्हें राशि की निकासी के लिए मजबूरी में भागलपुर की राह पकड़नी होती है. स्टेट बैंक का कहना है कि आरबीआइ से रुपये की कमी की वजह से एटीएम में पैसे नहीं रहते हैं.
रविवार को बैंकों में छुट्टी की वजह से लोग एटीएम के चक्कर लगाते दिखे, लेकिन रुपए नहीं रहने से उन्हें निराश लौटना पड़ा. शहर में स्टेट बैंक की दो एटीएम हैं. अनुमंडलीय अस्पताल गेट के पास स्थित एटीएम ज्यादातर समय बंद रहती है. मुख्य बाजार स्थित स्टेट बैंक की मेन ब्रांच से जुड़ी एटीएम दिन में यदा कदा ही खुलती है. मकंदपुर चौक पर स्थित स्टेट बैंक की एटीएम भी हमेशा खराब ही रहती है. शहर में यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई, एक्सिस, एचडीएफ आदि बैंकों के एटीएम भी प्राय: खराब रहती है.