वनांचल 14 से, तो रांची एक्सप्रेस 16 जून से रद्द यात्रीगण कृपया ध्यान दें!

भागलपुर : कोयला खदान में लगी आग के चलते धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन को बंद करने का फैसला लिया है. इस रेल लाइन पर न कोई पैसेंजर ट्रेन चलेगी, न ही मालगाड़ी. भागलपुर और रांची के बीच चलनेवाली दो ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं. भागलपुर से साहेबगंज होकर जानेवाली वनांचल एक्सप्रेस 14 जून से, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 3:25 AM

भागलपुर : कोयला खदान में लगी आग के चलते धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन को बंद करने का फैसला लिया है. इस रेल लाइन पर न कोई पैसेंजर ट्रेन चलेगी, न ही मालगाड़ी. भागलपुर और रांची के बीच चलनेवाली दो ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं. भागलपुर से साहेबगंज होकर जानेवाली वनांचल एक्सप्रेस 14 जून से, तो किऊल होकर जानेवाली रांची एक्सप्रेस 16 जून से रद्द की गयी है. दोनों ट्रेनें अगले आदेश तक रद्द रहेंगी. इस मामले में डायरेक्टर जेनरल ऑफ माइंस सेफ्टी ने रेलवे अधिकारियों को पत्र भेजा है.

वनांचल एक्सप्रेस भागलपुर से रांची के लिए साहेबगंज होकर रोजाना चलती है. रांची एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन किउल होकर जाती है. स्टेशन अधीक्षक ओंकार प्रसाद के अनुसार वनांचल एक्सप्रेस 14 जून को भागलपुर से रांची के लिए रवाना नहीं होगी. वहीं रांची एक्सप्रेस 15 जून को रांची से ही

भागलपुर के लिए नहीं खुलेगी. इधर, पूछताछ केंद्र से इसका एनाउंसमेंट शुरू करा दिया गया है.
भागलपुर से रांची सीधी ट्रेन सेवा नहीं, टुकड़ों में करनी होगी यात्रा
भागलपुर से रांची सीधी ट्रेन सेवा बंद हो जाने के बाद से केवल बस ही विकल्प रह जायेगा. अन्यथा टुकड़ों में यात्रा करनी होगी. इसके लिए किऊल जाना पड़ेगा. दरअसल, भागलपुर-रांची एक्सप्रेस एक रैक की ट्रेन है. इसलिए जो ट्रेन रांची से आती है वही उसी दिन वापस रांची के लिए रवाना होती है. यात्रियों को रांची जाने के लिए किसी दूसरे रूट का सहारा लेना पड़ेगा.
टिकट वापसी के लिए शुरू होने वाली है मारामारी
वनांचल व रांची एक्सप्रेस को अगले आदेश तक रद्द रखने के इस फैसले से उन यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है, जिसने माहीने-15 दिन पहले यात्रा की प्लानिंग बनायी और उनका टिकट कंफर्म है. अब उनके लिए टिकट कैंसिल कराने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. टिकट वापसी के लिए अब मारामारी शुरू होने वाली है. हालांकि रेलवे इसके लिए तैयार है. स्थानीय स्तर पर मुकम्मल व्यवस्था शुरू कर दी गयी है, जिससे कि रेल यात्रियों को टिकट कैंसिल कराने के लिए लाइन में इंतजार न करना पड़े.
रेलयात्रियों को मिलेगी मोबाइल पर ट्रेन रद्द रहने की सूचना
रेल सूत्र की मानें, तो वनांचल व रांची एक्सप्रेस के रद्द रहने की सूचना यात्रियों को मोबाइल पर भेजी जायेगी. इससे उन्हें यात्रा के दिन से पहले जानकारी मिल जायेगी. इससे उन्हें टिकट वापसी कराने का मौका मिलेगा.
भागलपुर पूछताछ केंद्र से िकया जा रहा एनाउंसमेंट, अगले आदेश तक रद्द रहेगी दोनों ट्रेनें
भागलपुर से रांची के लिए सीधी ट्रेन सेवा हो जायेगी बंद

Next Article

Exit mobile version