आम तोड़ने के दौरान चलायी गोली

पकरा के बगीचे में किसान पर मालिकों ने ही चलायी गोली नवगछिया : थाना क्षेत्र के पकरा के पास आम के बगीचे में आम तोड़वा रहे किसान अशोक सिंह के पुत्र रितेश कुमार और विकाश कुमार पर गांव के ही राकेश सिंह, बबलू सिंह और राजेश सिंह द्वारा गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 5:39 AM

पकरा के बगीचे में किसान पर मालिकों ने ही चलायी गोली

नवगछिया : थाना क्षेत्र के पकरा के पास आम के बगीचे में आम तोड़वा रहे किसान अशोक सिंह के पुत्र रितेश कुमार और विकाश कुमार पर गांव के ही राकेश सिंह, बबलू सिंह और राजेश सिंह द्वारा गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है. बगीचे में मौजूद रितेश कुमार ने बताया कि वह बगीचे में आम तुड़वा रहा था, तभी तीनों बगीचे में आकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे, दो राउंड गोली भी चलायी. डर गांव भाग कर इसकी जानकारी अपने पिता अशोक सिंह और ग्रामीणों को दी.
डरे सहमे परिवार गांव के दर्जनों लोगों के साथ नवगछिया थाना पहुंचे. नवगछिया थाने में अशोक सिंह ने बताया कि वह गांव के ही भगवान बाबू, जो पूर्व में पूर्णिया में जज रह चुके हैं उनके तीन पुत्र राजेश सिंह, बबलू सिंह और राकेश सिंह से 2,51,000 रुपये में दो वर्ष के लीज पर आम का बगीचा लिया है. 12 तारीख को बाकी बचे 40000 रुपये देने की बात थी, लेकिन उससे पहले ही तीनो भाइयों ने बगीचा पहुंच कर गोलीबारी कर दहशत फैलाने लगे.
नवगछिया थाने में किसानों द्वारा जिस पक्ष पर आरोप लगाया गया है उस पक्ष के लोग भी थाना में आवेदन देकर जबरन मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. नवगछिया थाना प्रभारी संजय कुमार सुधांशु ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version