वनांचल लूटपाट के आरोपियों के घर चिपका इश्तेहार

भागलपुर: वनांचल एक्सप्रेस में लूटपाट करने के मामले में पीरपैंती दियारा क्षेत्र निवासी दो आरोपियों के घर जीआरपी पुलिस ने शनिवार को इश्तेहार चिपकाया. जीआरपी प्रभारी विंदेश्वरी यादव ने बताया कि इश्तेहार का समय एक माह के लिए है. अवधि पूरी होने तक आरोपितों ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो कोर्ट से आदेश लेकर कुर्की जब्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2014 9:40 AM

भागलपुर: वनांचल एक्सप्रेस में लूटपाट करने के मामले में पीरपैंती दियारा क्षेत्र निवासी दो आरोपियों के घर जीआरपी पुलिस ने शनिवार को इश्तेहार चिपकाया. जीआरपी प्रभारी विंदेश्वरी यादव ने बताया कि इश्तेहार का समय एक माह के लिए है.

अवधि पूरी होने तक आरोपितों ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो कोर्ट से आदेश लेकर कुर्की जब्ती की जायेगी. इधर, जांच के दौरान एक और आरोपी का नाम सामने आया है. वह पीरपैंती के दियारा क्षेत्र का ही रहने वाला है. जीआरपी ने कोर्ट में वारंट के लिए याचना की है.

उन्होंने वारंट निर्गत होते ही गिरफ्तारी के छापेमारी की जायेगी. दूसरी ओर अमरनाथ एक्सप्रेस में हुई रोहन की हत्या के मामले में जीआरपी को कोई सुराग नहीं मिला है. जीआरपी प्रभारी ने बताया कि मोबाइल प्रिंट आउट व परिजनों के संदेह के आधार पर मोबाइल नंबर का लोकेशन लिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version