पीरपैंती पुलिस ने वसूली के लिए ट्रक को घंटों रोका
डीआइजी ने डीएसपी से जांच करने को कह भागलपुर : पुलिस द्वारा अवैध वसूली का एक और उदाहरण पीरपैंती में दिखा. झारखंड से आने वाले ओवरलोडेड और बिना चलान के आने वाले ट्रकों को रोक कर जांच के लिए पीरपैंती थाना क्षेत्र में बनाये गये बैरियर पर सोमवार की रात पुलिस ने छर्री लदे ट्रक […]
डीआइजी ने डीएसपी से जांच करने को कह
भागलपुर : पुलिस द्वारा अवैध वसूली का एक और उदाहरण पीरपैंती में दिखा. झारखंड से आने वाले ओवरलोडेड और बिना चलान के आने वाले ट्रकों को रोक कर जांच के लिए पीरपैंती थाना क्षेत्र में बनाये गये बैरियर पर सोमवार की रात पुलिस ने छर्री लदे ट्रक (जेएच 02के 8011) को रोक कर चालक से पैसे की मांग की. इतना ही नहीं वहां से आगे बढ़ने पर पीरपैंती थाना की गश्ती गाड़ी ने भी ट्रक को रोका और पैसे की मांग की.
घंटों तक वसूली की वजह से ट्रक को रोके रहने की वजह से वह ट्रक आगे नहीं बढ़ सका. ट्रक ऑनर कहलगांव के रहने वाले गुड्डू कुमार ने रेंज डीआइजी विकास वैभव को कॉल कर इसकी जानकारी दी है. डीआइजी ने कहलगांव डीएसपी से जांच कर रिपोर्ट मांगी है और कहा है कि जो भी पुलिसकर्मी दोषी हाेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. डीआइजी ने एसएसपी से भी इस मामले पर नजर रखने को कहा है.
ट्रक ऑनर गुड्डू कुमार ने कहा कि चालक ने उन्हें वसूली करने की खबर दी तो उन्होंने चालक के मोबाइल से ही पुलिस से बात की. पुलिस ने उनसे कहा कि बिना पैसे दिये वाहन को आगे नहीं जाने दिया जायेगा.
इस वजह से ट्रक को घंटों रोक कर रखा गया जिस वजह से उसके साथ के ट्रक आगे निकल गया और जबकि उनका ट्रक वहीं रुका रहा.