जल संकट. वार्ड 36 के कई मोहल्लों में पानी के लिए मचा है हाहाकार
Advertisement
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
जल संकट. वार्ड 36 के कई मोहल्लों में पानी के लिए मचा है हाहाकार भागलपुर : प्रचंड गरमी के बीच पानी को लेकर वार्ड 36 के मुंदीचक में हाहाकार मचा है. इसे लेकर मंगलवार को लोगों ने डिक्शन मोड़ की सड़क पर टायर में आग जला कर सड़क जाम कर दिया. तीन घंटे तक जाम […]
भागलपुर : प्रचंड गरमी के बीच पानी को लेकर वार्ड 36 के मुंदीचक में हाहाकार मचा है. इसे लेकर मंगलवार को लोगों ने डिक्शन मोड़ की सड़क पर टायर में आग जला कर सड़क जाम कर दिया.
तीन घंटे तक जाम राहगीर परेशान
सुबह 10 बजे डिक्शन मोड़ से कोयला डिपो बीच सड़क जाम कर दिया. दोपहर एक बजे तक जाम रहा. इससे आसपास की गलियों में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. डिक्शन मोड़ तक पहुंचे वाहनों को गुड़हट्टा चौक की ओर से जाना पड़ रहा था. मिनी मार्केट की ओर से, त्रिमूर्ति चौक से पटल बाबू रोड होते हुए स्टेशन व बस स्टैंड तक यात्री पहुंच पा रहे थे.
पार्षद का पुतला फूंका
इसी दौरान पानी के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नवनिर्वाचित पार्षद प्रमोद लाल का पुतला दहन किया. पुतला को जूता व चप्पल की माला पहनायी. इशाकचक एवं तिलकामांझी पुलिस भी आक्रोशित लोगों को शांत नहीं करा पायी. मुंदीचक, डिक्शन रोड व एनसी चटर्जी रोड के अजय साह, पप्पू, राजू साह, गोपाल साह, अमर साह, चंद्रगुप्त, दीपक साह, छोटू आदि ने पानी संकट को लेकर नवनिर्वाचित पार्षद एवं नगर निगम प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. उनका कहना था कि पांच साल से पानी संकट झेल रहे हैं. अब नये पार्षद से उम्मीद बढ़ी थी. लेकिन पार्षद का सहयोग तो मिलना दूर, वे पानी की मांग को लेकर नगर निगम प्रशासन से पहल भी नहीं कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि गरमी शुरू होते ही डिक्शन मोड़, मुंदीचक व एनसी चटर्जी रोड के 10 हजार लोगों को जल संकट की समस्या से जूझना पड़ रहा है. तीन माह पहले सड़क जाम किया था. पुलिस प्रशासन के आश्वासन पर ही जाम हटाया था. अब नये पार्षद से उम्मीद थी. नये पार्षद बनने के बाद भी कुछ बदलाव नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement