सैंडिस क्रिकेट स्टेडियम की जांच रिपोर्ट सौंपी गयी
कुमार अनुज के कार्यकाल का मामला भागलपुर : बागबाड़ी बाजार समिति घोटाला में फंसे कुमार अनुज प्रकरण पर जल्द ही सैंडिस क्रिकेट स्टेडियम मामले में भी कार्रवाई हो सकती है. उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने सैंडिस क्रिकेट स्टेडियम मामले की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी आदेश तितरमारे को सौंप दी है. डीएम ने बताया कि अभी […]
कुमार अनुज के कार्यकाल का मामला
भागलपुर : बागबाड़ी बाजार समिति घोटाला में फंसे कुमार अनुज प्रकरण पर जल्द ही सैंडिस क्रिकेट स्टेडियम मामले में भी कार्रवाई हो सकती है. उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने सैंडिस क्रिकेट स्टेडियम मामले की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी आदेश तितरमारे को सौंप दी है. डीएम ने बताया कि अभी तक उनके सामने रिपोर्ट नहीं आयी है. रिपोर्ट में उल्लेख किये बिंदुओं पर अध्ययन करेंगे, तब कार्रवाई तय करेंगे. अगर लापरवाही हुई तो कानून सभी के लिए एक समान है. विधि सम्मत
कार्रवाई होगी.
डीडीसी की अध्यक्षता में हुई जांच: डीएम के निर्देश पर सैंडिस क्रिकेट स्टेडियम में उप विकास आयुक्त अमित कुमार के अलावा सदर अनुमंडल पदाधिकारी रोशन कुशवाहा और वरीय उप समाहर्ता दीपू कुमार शामिल थे. स्टेडियम की मुख्य रूप से मिट्टी उठाव में घोटाले की आशंका थी. इस कारण जांच हुई.
अनाज आवंटन की जांच रिपोर्ट जल्द : डीडीसी के नेतृत्व में अनाज आवंटन की चल रही जांच जल्द ही सौंप दी जायेगी. कुमार अनुज के समय आवंटन के रिकार्ड खंगाले लिये गये. रिकार्ड में कई जगह आवंटन में गड़बड़ी की आशंका है. आवंटन मामले में डीलर को दिये आवंटन का भी डाटा एकत्र हो गया है.
जांच के तीन मुख्य बिंदु
सैंडिस क्रिकेट स्टेडियम पहले से ही बना था. उस स्टेडियम को समतल करने के लिए मिट्टी का कटाव किया गया था. इसमें स्टेडियम के चारों तरफ बैठने वाली जगह को भी तोड़ा गया. पूरे काम में मिट्टी का उठाव हुआ. खुदाई से पहले स्टेडियम की पूर्व की ऊंचाई और अभी का हाल ग्रामीण विकास विभाग के अभियंता की टीम ने जांच की.
सैंडिस क्रिकेट स्टेडियम निर्माण को लेकर पहले किसी की अनुमति ली गयी थी या नहीं, इस बात को लेकर भी पड़ताल की गयी. कहा गया कि कुमार अनुज ने कोई अनुमति नहीं ली है.
सैंडिस क्रिकेट स्टेडियम में किसी तरह के नये निर्माण पर रोक लगा हुआ था. फिर भी स्टेडियम में कई निर्माण कार्य किये गये. इन निर्माण को लेकर पहले उच्चाधिकारियों की अनुमति नहीं ली गयी.