10 वाहनों की नीलामी का दिया गया आदेश
भागलपुर : शराबबंदी अभियान में पकड़े गये वाहनों की जल्द नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो रही है. डीएम कोर्ट से अब तक 10 वाहनों की नीलामी के आदेश हुए. इनमें चार मामले पिछले दिनों हुए, जिसमें सबौर के राहुल उर्फ रवि कुमार का ऑटो, उमेश शाह का ऑटो, पंकज कुमार की स्कॉर्पियो व अमर कुमार […]
भागलपुर : शराबबंदी अभियान में पकड़े गये वाहनों की जल्द नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो रही है. डीएम कोर्ट से अब तक 10 वाहनों की नीलामी के आदेश हुए. इनमें चार मामले पिछले दिनों हुए, जिसमें सबौर के राहुल उर्फ रवि कुमार का ऑटो, उमेश शाह का ऑटो, पंकज कुमार की स्कॉर्पियो व अमर कुमार का ऑटो है. इससे पहले छह वाहन की नीलामी करने के लिए कहा गया. कोर्ट में 120 से अधिक केस विचाराधीन हैं.