डीएम कोर्ट ने 1500 लीटर शराब नष्ट करने का दिया आदेश
Advertisement
जीआरपी थाना को शराब की दुर्गंध से मिलेगी मुक्ति, नष्ट होंगे जब्त शराब
डीएम कोर्ट ने 1500 लीटर शराब नष्ट करने का दिया आदेश जमालपुर रेल पुलिस अधीक्षक ने कोर्ट से लगायी थी गुहार भागलपुर : जिला दंडाधिकारी आदेश तितरमारे की कोर्ट ने जीआरपी थाने में रखे 1500 लीटर से अधिक जब्त शराब को नष्ट करने का आदेश दिया है. इस मामले में पिछले दिनों जमालपुर रेल पुलिस […]
जमालपुर रेल पुलिस अधीक्षक ने कोर्ट से लगायी थी गुहार
भागलपुर : जिला दंडाधिकारी आदेश तितरमारे की कोर्ट ने जीआरपी थाने में रखे 1500 लीटर से अधिक जब्त शराब को नष्ट करने का आदेश दिया है. इस मामले में पिछले दिनों जमालपुर रेल पुलिस अधीक्षक ने कोर्ट से गुहार लगायी थी. भागलपुर रेल थाने के मालखाना में जगह नहीं रहने से शराब को थाने में रखा जा रहा है. इस कारण परिसर में शराब के दुर्गंध से कर्मी सहित शिकायत के लिए आनेवाले लोग परेशान हो जाते हैं. जीआरपी कर्मियों को कार्यालय के काम निबटाने में दिक्कत हो रही है. डीएम कोर्ट ने उत्पाद अधीक्षक व अंचलाधिकारी की मौजूदगी में रेलवे पुलिस को शराब नष्ट करने के लिए कहा है.
ट्रेनों में लगातार छापेमारी से कई लीटर शराब जब्त : जीआरपी ने छापेमारी अभियान के तहत ट्रेनों से कई लीटर शराब जब्त किये. इसमें देसी शराब 775.06 लीटर, विदेश शराब 881.25 लीटर, महुआ 45 लीटर व बीयर 18 लीटर हैं. यह सभी शराब विभिन्न ट्रेन से लावारिस अवस्था में बरामद की गयी. कार्रवाई में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement