नवगछिया स्टेशन के बाहर मिली बाइक
अमरनाथ एक्सप्रेस के एस-टू बोगी में हुई थी रोहन की हत्या भागलपुर : अमरनाथ एक्सप्रेस की एस-टू बोगी में गला रेत कर रोहन की हत्या मामले में अब तक एक भी आरोपित गिरफ्तार नहीं हुए हैं. रेल पुलिस ने नवगछिया स्टेशन के बाहर रोहन की बाइक (बीआर 10 के-3517) लावारिस अवस्था में बरामद की है. […]
अमरनाथ एक्सप्रेस के एस-टू बोगी में हुई थी रोहन की हत्या
भागलपुर : अमरनाथ एक्सप्रेस की एस-टू बोगी में गला रेत कर रोहन की हत्या मामले में अब तक एक भी आरोपित गिरफ्तार नहीं हुए हैं. रेल पुलिस ने नवगछिया स्टेशन के बाहर रोहन की बाइक (बीआर 10 के-3517) लावारिस अवस्था में बरामद की है. अपराधियों ने बाइक से नंबर प्लेट हटा दिया था. नवगछिया स्टेशन के बाहर उक्त बाइक कई दिनों से लावारिस अवस्था में पड़ी हुई थी. लोगों ने रेल पुलिस को इसकी सूचना दी है. उधर, रोहन के परिजन नवगछिया रेल थाना पहुंचे और अपने बाइक की इंजन और चेचिस नंबर से मोटरसाइकिल की पहचान की.
सोनी से पूछताछ नहीं
रोहन सोनी नामक एक लड़की से अक्सर बात किया करता था. सोनी हनुमाननगर, आदमपुर की रहने वाली है और मोक्षदा स्कूल में नौंवी कक्षा में पढ़ती है. 26 जनवरी को रोहन अपने दोस्त अमन कुमार (कचहरी चौक) के साथ सोनी के घर उससे मिलने भी गया था. अक्सर सोनी और रोहन में फोन से बातचीत होती थी. लेकिन पुलिस अब तक न सोनी से पूछताछ कर रही है और न ही झूठ बोलने वाले रोहन के दोनों दोस्तों को जांच के दायरे में लाया है.