गंभीर बीमारी से ग्रस्त बच्ची का हो रहा इलाज

भागलपुर : झारखंड के गोड्डा जिला के बुधहसन गांव के विजय रविदास की पुत्री नाजल कुमारी को आदमपुर स्थित स्नेह नर्सिग होम में डॉ अजय सिंह के यहां भरती कराया गया है. डॉ अजय ने बताया कि बच्ची के दाहिनी हिस्से में अधिक वृद्धि हो रही है. जांच में दाहिना हाथ बायें हाथ से एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2014 2:34 AM

भागलपुर : झारखंड के गोड्डा जिला के बुधहसन गांव के विजय रविदास की पुत्री नाजल कुमारी को आदमपुर स्थित स्नेह नर्सिग होम में डॉ अजय सिंह के यहां भरती कराया गया है. डॉ अजय ने बताया कि बच्ची के दाहिनी हिस्से में अधिक वृद्धि हो रही है. जांच में दाहिना हाथ बायें हाथ से एक इंच बड़ा और पैर भी एक सेंटी मीटर बड़ा मिला. बच्ची हीमियेपेपलेसिया बीमारी से ग्रसित है.

यह बीमारी बहुत ही गंभीर है, और एक लाख में एक मरीज को यह होता है. कई बार यह किडनी, लीवर, मांस का ट्यूमर सहित अन्य परेशानी हो जाती है. इसमें एक तरफ का हर अंग सामान्यत: बड़ा होने लगता है, जिससे मरीज को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसकी सजर्री व जेनेटिक टेस्ट से बच्ची का इलाज हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version