कांवरियों को मिलेगी पूरी सुरक्षा व सुविधा
श्रावणी मेला . तैयारी की समीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक, डीएम ने कहा सुलतानगंज : दस जुलाई से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर डीएम आदेश तितरमारे ने सुलतानगंज प्रखंड के यात्री शेड सभागार में गुरुवार को पदाधिकारियों और गण्यमान्य लोगों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा […]
श्रावणी मेला . तैयारी की समीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक, डीएम ने कहा
सुलतानगंज : दस जुलाई से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर डीएम आदेश तितरमारे ने सुलतानगंज प्रखंड के यात्री शेड सभागार में गुरुवार को पदाधिकारियों और गण्यमान्य लोगों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि इस बार श्रावणी मेला में कांवरियों को पिछले वर्ष की अपेक्षा बेहतर सुविधा मुहैया करायी जायेगी. सभी विभागों के पदाधिकारियों से 30 जून तक सारी तैयारी पूरी कर लेने को कहा. डीएम ने कहा कि इस बार सावन के अलावा भादो में भी प्रशासनिक व्यवस्था रहेगी. पटना में सचिव स्तर की होने वाली बैठक में इस मुद्दे को रखा जायेगा.
सुरक्षा की रहेगी पुख्ता व्यवस्था
भागलपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि मेले में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. पुलिस बल के साथ महिला सिपाही व मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी. दिन-रात पेट्रोलिंग होगी. मेला में भीड़ नियंत्रण के लिए दंगा निरोधी वाहन उपलब्ध रहेगा. 15 जगहों पर पुलिस कैंप खोले जायेंगे. सभी थाना क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्ती होगी. खासकर कांवरिया वाहनों के लिए विशेष सुरक्षा होगी.
चांदन पुल पर विशेष निगरानी
डीएम ने कहा कि मेला में वाहनों का दबाव कम करने के लिए अकबरनगर में बैरियर लगाया जायेगा. सिर्फ कांवरिया वाहनों को ही अकबरनगर से आगे जाने की अनुमति होगी. सुलतानगंज के रास्ते मुंगेर जाने वाले निजी और मालवाहक वाहनों को शाहकुंड के रास्ते ही जाना पड़ेगा. कांवरिया वाहनों की सुरक्षा के लिए इस बार शाहकुंड-अकबरनगर मुख्य मार्ग पर चांदन पुल के आसपास पुलिस बल तैनात किया जायेगा.
स्टेशन पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे : बैठक में एसआरपी स्वप्न मेश्राम ने कहा कि रेलवे स्टेशन परिसर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. चोर-उचक्कों पर विशेष नजर रखी जायेगी.
बैठक में डीडीसी अमित कुमार, एसडीओ रोशन कुशवाहा, मेला प्रभारी हरिशंकर प्रसाद, डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर, नप कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कुमार, सीएस विजय कुमार एवं सभी थानाध्यक्ष, बीडीओ विशाल आनंद, सीओ शशिकांत कुमार, नप सभापति दयावती देवी, उपसभापति मनीष कुमार आदि शामिल हुए.
कांवरिया पथ का किया निरीक्षण
बैठक के बाद पदाधिकारियों ने कच्चा कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. सीओ ने बताया कि पथ पर कई जगह अतिक्रमण को हटाया गया. पक्की अतिक्रमण किये गये अतिक्रमणकारी को 24 घंटा के अंदर अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया गया है.
विभागों को दिये निर्देश
परिवहन विभाग : जिला प्रशासन ने श्रावणी मेला के ट्रैफिक प्लान भी तैयार कर लिया है. इसके अनुसार सुलतानगंज पहुंचने वाले सभी रास्ते से आने वाले वाहनों की मेला क्षेत्र से बाहर ही पार्किंग होगी.
पीएचइडी : पीएचइडी के अधिकारी को पानी व शौचालय की बेहतर व्यवस्था करने को कहा गया. कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार ने बताया कि जगह-जगह टैंकर से पानी की व्यवस्था रहेगी. डीएम ने आरओ की संख्या 14 से बढ़ाकर 20 करने का निर्देश दिया.
बिजली विभाग : बिजली विभाग को मेला के दौरान पांच अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर रखने के निर्देश दिये.
स्वास्थ्य विभा : सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार को मेला में पर्याप्त मात्रा में दवाई, डॉक्टर एवं स्वास्थ्य शिविर खोले जाने का निर्देश दिया गया. प्रतिदिन बाजार में बिकने वाले खाना के गुणवता की जांच हो. बासी भोजन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
बाढ़ नियंत्रण विभाग : गंगा घाट पर पर कपड़ा बदलने की व्यवस्था, पंडाें व दुकानदारों को गले में पहचान पत्र लगा कर रखने का निर्देश दिया. सफाई का बेहतर इंतजाम, सभी धर्मशालाओं व सरकारी भवनों का रंग-रोगन समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. गंगा घाट पर टावर का निर्माण कराया जायेगा, जिससे पुलिस बल निगरानी करेंगे. इस बार बीटीसी कैमरा चार स्थानों पर लगाये जायेंगे. सभी प्रमुख स्थानों, मुख्य सड़क मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.