भागलपुर की बेटी ने जीता मिसेज इंडिया झारखंड का ताज

भागलपुर: भागलपुर की बेटी कोमल गुप्ता ने मुंबई में मिसेज इंडिया झारखंड का ताज अपने नाम कर लिया. इसके बाद सबसे पहले भागलपुर आकर नाथनगर स्थित रमानंदी हिंदू अनाथालय में अनाथ बच्चों के बीच समय बिताया. चार जुलाई को चेन्नई में मिसेज इंडिया का ग्रांड फिनाले होगा. इसकी तैयारी में जुट चुकी हैं. ऐसे पहुंची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2017 10:47 AM
भागलपुर: भागलपुर की बेटी कोमल गुप्ता ने मुंबई में मिसेज इंडिया झारखंड का ताज अपने नाम कर लिया. इसके बाद सबसे पहले भागलपुर आकर नाथनगर स्थित रमानंदी हिंदू अनाथालय में अनाथ बच्चों के बीच समय बिताया. चार जुलाई को चेन्नई में मिसेज इंडिया का ग्रांड फिनाले होगा. इसकी तैयारी में जुट चुकी हैं.
ऐसे पहुंची मिसेज इंडिया की रेस में. कोमल बताती हैं कि रांची में मिसेज इंडिया के लिए मिसेज इंडिया झारखंड की प्रतियोगिता थी. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर जसप्रीत मेम ने ऑडिशन में सेलेक्शन किया. इसके बाद फाइनल के लिए मुंबई बुलाया गया. यहां पर सेलेक्शन कर लिया गया. पूरे देश के विभिन्न प्रदेश से 30 प्रतिभागियों का सेलेक्शन हुआ. तीन जून को हिमाचल प्रदेश सोलन में क्राउनिंग सेरेमनी हुई. ग्रांड फिनाले चार जुलाई को चेन्नई में होगा.
नारी सशक्तीकरण की जरूरत. भागलपुर में मायके है, जबकि शादी कोलकाता के कांच की इंडस्ट्रीज से जुड़े आशुतोष गुप्ता से हुई. पति व माता-पिता के सपोर्ट के कारण आगे बढ़ पायी. बी-कॉम करके सीएस की तैयारी कर रही हूं. सुजागंज बाजार निवासी पिता राजकुमार गुप्ता रेलवे में हैं. मिसेज इंडिया चुनने पर अपने समाज व बच्चों के साथ समय बिताया. उन्होंने कहा कि भागलपुर में नारी सशक्तीकरण की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version