अपराध: पीतल को सोना बता करता था ठगी, ठगनेवाला पकड़ाया

भागलपुर : पीतल को सोना बता कर यात्रियों को ठगनेवाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ लिया है. ट्रेन में और ट्रेन से उतर कर स्टेशन से बाहर निकलने वाले यात्रियों से ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है. उनके पास से नकली सोने का एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2017 10:55 AM
भागलपुर : पीतल को सोना बता कर यात्रियों को ठगनेवाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ लिया है. ट्रेन में और ट्रेन से उतर कर स्टेशन से बाहर निकलने वाले यात्रियों से ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है. उनके पास से नकली सोने का एक पीस मिला है जिसका वजन लगभग 11 ग्राम है. उस टुकड़े को वह सोना बताकर 10 हजार में बेचने की कोशिश कर रहा था.
गिरोह का एक सदस्य ठगी करने में पहले भी जेल जा चुका है. कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ठगी करने वाले गिरोह में पकड़ा गया एक युवक देवधारी ठाकुर को पहले भी इसी आरोप में जेल भेजा जा चुका है.

उन्होंने बताया कि गुरुवार को रात्रि गश्ती के दौरान स्टेशन चौक पर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की शिकायत की थी. बताया गया था कि वह सोना का टुकड़ा दिखा कर पैसे मांग रहा था. पुलिस सुबह करीब साढ़े चार बजे उल्टा पुल पर पहुंची तो वहां पूरा गिरोह मौजूद था जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़े गये ठगों में जब्बारचक निवासी मो रजी, इशाकचक झोपड़पट्टी निवासी बब्लू राय, इशाकचक गायत्री मंदिर निवासी देवधारी ठाकुर, इशाकचक नयाचक निवासी बब्लू राय और संजय यादव शामिल है.

Next Article

Exit mobile version