672 आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका-सहायिका की नियुक्ति जल्द
भागलपुर: जिले के 672 आंगनबाड़ी केंद्र में जल्द ही सेविका-सहायिका की नियुक्ति होगी. इसको लेकर समेकित बाल विकास विभाग संबंधित केंद्र में सर्वे करायेगा. सर्वे में जनसंख्या के हिसाब से परिवार की संख्या का आकलन होगा. इसके आधार पर केंद्र पर सेविका-सहायिका की संख्या निर्धारित होगी. पूरी कार्रवाई एक माह के अंदर कर लिया जायेगा. […]
भागलपुर: जिले के 672 आंगनबाड़ी केंद्र में जल्द ही सेविका-सहायिका की नियुक्ति होगी. इसको लेकर समेकित बाल विकास विभाग संबंधित केंद्र में सर्वे करायेगा. सर्वे में जनसंख्या के हिसाब से परिवार की संख्या का आकलन होगा. इसके आधार पर केंद्र पर सेविका-सहायिका की संख्या निर्धारित होगी. पूरी कार्रवाई एक माह के अंदर कर लिया जायेगा. यह बातें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(आइसीडीएस) देवेंद्र कुमार दर्द ने शुक्रवार को विभागीय योजना की समीक्षा के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि कुल आंगनबाड़ी केंद्र 2401 में 2367 केंद्र संचालित है. फरवरी से पोषाहार राशि का बजट नहीं मिल रहा है.
इस बारे में मुख्यालय को बार-बार पत्र लिखा गया है. उन्होंने सभी सीडीपीओ से अपने क्षेत्र के जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र भवन की गणना करने के लिए कहा है. इन केंद्र के भवन की मरम्मत करायी जायेगी.
डीपीओ ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर वार्ड सदस्य के नेतृत्व में अनुश्रवण समिति की बैठक होगी. जिला स्तर पर डीएम, अनुमंडल स्तर पर एसडीओ अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन करेंगे. यह आदेश विभाग के प्रधान सचिव ने दिया है.