टूटा तार, पांच घंटे बिजली बंद
भागलपुर: शहर में बिजली की आपूर्ति लंबे समय से चरमरायी हुई है. लो टेंशन का तार टूटने पर भी पूरे फीडर की बिजली बंद रहने लगी है. शुक्रवार की सुबह पांच बजे हुसैनाबाद के कव्वाली मैदान में लो टेंशन तार टूट कर गिर गया, तो कंपनी ने मिरजानहाट फीडर की बिजली पांच घंटे तक बंद […]
भागलपुर: शहर में बिजली की आपूर्ति लंबे समय से चरमरायी हुई है. लो टेंशन का तार टूटने पर भी पूरे फीडर की बिजली बंद रहने लगी है. शुक्रवार की सुबह पांच बजे हुसैनाबाद के कव्वाली मैदान में लो टेंशन तार टूट कर गिर गया, तो कंपनी ने मिरजानहाट फीडर की बिजली पांच घंटे तक बंद रखी. जबकि संबंधित ट्रांसफॉर्मर को बंद रख कर तार जोड़ कर आपूर्ति बहाल की जा सकती थी.
फीडर की बिजली बंद रहने से मिरजानहाट, सिकंदरपुर, गुड़हट्टा चौक, बाल्टी कारखाना, शीतला स्थान चौक, शिवपुरी कॉलोनी, इशाकचक, लालूचक सहित दर्जनों मुहल्ले के 12 हजार से ज्यादा घरों की बिजली सुबह 10 बजे तक ठप रही. बिजली आपूर्ति बहाल करायी गयी, तो अगले एक घंटे तक हर दो मिनट पर फीडर की बिजली ट्रिप करता रहा. इसके बाद दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे के बीच लगभग अलग-अलग समय में दो घंटे बत्ती गुल रही. पूछे जाने पर एक कर्मचारी ने सबौर से ट्रिप करने की बात बताया, तो दूसरे अलीगंज पीएसएस में काम कराने की बात कही.
सीएस उपकेंद्र : पावर ट्रांसफॉर्मर लगने पर भी नहीं मिल रही निर्बाध बिजली
कुछ माह पहले सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र में उच्च क्षमता का पावर ट्रांसफॉर्मर लगा है मगर, भीखनपुर व घंटाघर फीडर से संबंधित इलाके को अबतक निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी है. शुक्रवार को दोनों फीडर की बिजली कई बार कटी. हर 10 मिनट पर दोनों फीडर बारी-बारी से ट्रिप करता रहा और बिजली आपूर्ति बाधित होती रही.