आरोपित को पकड़ने गयी लोदीपुर पुलिस पर हमला पत्थरबाजी, फायरिंग जेएसआइ घायल

भागलपुर : लोदीपुर के बसंतपुर में मारपीट (एससी/एसटी) केस के आरोपित प्लॉटर संजय यादव को पकड़ने गयी लाेदीपुर पुलिस पर ग्रामीणों ने पत्थरबाजी और फायरिंग की. लोगों द्वारा की गयी पत्थरबाजी में लोदीपुर थाना के जेएसआइ संजीव कुमार और अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये. संजीव कुमार के पीठ और हाथ में चोट लगी है. जेएसआइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2017 10:59 AM
भागलपुर : लोदीपुर के बसंतपुर में मारपीट (एससी/एसटी) केस के आरोपित प्लॉटर संजय यादव को पकड़ने गयी लाेदीपुर पुलिस पर ग्रामीणों ने पत्थरबाजी और फायरिंग की. लोगों द्वारा की गयी पत्थरबाजी में लोदीपुर थाना के जेएसआइ संजीव कुमार और अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये. संजीव कुमार के पीठ और हाथ में चोट लगी है.
जेएसआइ का इलाज कराया गया. हमला करनेवालों में काफी संख्या में महिलाएं भी थीं. संजय यादव को उसके घर से पुलिस ने पकड़ लिया था पर लोगों ने पुलिस पर हमला कर उसे छुड़ा लिया. नौ जून को लोदीपुर थाने में सोनी कुमारी ने संजय यादव के अलावा चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था. उसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी. प्लॉटिंग का काम करनेवाले संजय यादव के घर में होने की सूचना पर पुलिस उसे पकड़ने गयी थी.
लोदीपुर में पहले भी पुलिस पर हमला हो चुका है
लाेदीपुर में पुलिस पर हमला की घटना पहली बार नहीं हुआ है. लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भाई भरत के समय में भी अपराधियों ने पुलिस पर हमला किया था. रात में रेड करने गयी पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया था. लोदीपुर इंस्पेक्टर को कीचड़ में पटक दिया गया था. ऐसा होता देख उनके साथ गये सिपाही जान बचा कर भाग निकले थे.

Next Article

Exit mobile version