एप्प व टॉल फ्री नंबर से मिलेगी समस्याओं की जानकारी
भागलपुर : हर वार्ड की समस्याओं को जानने और वार्ड के लोगाें से सीधे जुड़ने के लिए निगम एक एप्प लांच करेगा. एक टाॅल फ्री नंबर भी जारी करेगा. इसको लेकर शनिवार को निगम कार्यालय में मेयर सीमा साहा और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने इंटीगर टेक्नोलॉजी एंड सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के एमडी अजीत कुमार […]
भागलपुर : हर वार्ड की समस्याओं को जानने और वार्ड के लोगाें से सीधे जुड़ने के लिए निगम एक एप्प लांच करेगा. एक टाॅल फ्री नंबर भी जारी करेगा. इसको लेकर शनिवार को निगम कार्यालय में मेयर सीमा साहा और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने इंटीगर टेक्नोलॉजी एंड सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के एमडी अजीत कुमार के साथ बैठक की.
इसमें कंपनी के एमडी ने इस एप्प और टॉल फ्री नंबर की जानकारी के लिए डेमो दिखाया. कंपनी के एमडी ने मेयर-डिप्टी मेयर को बताया कि इस एस के माध्यम से हर वार्ड में कितनी समस्या है और उसका कितना समाधान हुआ, इसके बारे में एप्प द्वारा जानकारी दी जायेगी. हर माह यह रिपोर्ट की जायेगी. जिसके पास एंड्रायड फोन नहीं है उसके लिए टॉल फ्री नंबर जारी किया जायेगा. एप्प और टॉल फ्री नंबर जल्द ही काम करने लगेगा. बैठक पार्षद खुशबू कुमारी, बीबी साबिहा रानु, नगमा खातुन सहित कई पार्षद प्रतिनिधि भी मौजूद थे.